शायद मेरे पिताजी के जमाने में राजेंद्र कुमार की लोकप्रियता का आलम चरम पर था. वो दौर भी अविस्मणीय सिनेमा और यादगार गानों का था. फुरसत के पलों में बाऊजी अभिनेता राजेंद्र कुमार की फिल्मों के गाने सुनते थे. फिर जब गाड़ी खरीदी, तब गाने भी पेन ड्राइव लगाने से बजते थे. और पेन ड्राइव में गाने 'लव स्टोरी', 'गोरा और काला', 'अंजाना', जैसी फिल्मों के थे. लेकिन एक गाना जो 'जुबली कुमार' बुलाए जाने वाले सुपरस्टार राजेंद्र कुमार की फिल्म ‘गोरा और काला’ का मेरी जुबान पर रह गया है वो है
'धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले...'
'धीरे-धीरे बोल कोई सुन न ले' 70's का गाना, रील के ज़माने में ज़ुबान पर कैसे चढ़ा?
साल 1972 में आई फिल्म 'काला और गोरा' का गाना अब Instagram Reels पर Viral है, कैसे इतना फैल गया?

लेकिन कल ही मुझे घनघोर अहसास हुआ कि ये गाना हर किसी की जुबान पर है. और इसके जरिये लोगों की Vibe Check हो रही है. और गाने के बीट्स भी ट्रेंड हो रहे हैं. चलिए जानते हैं पूरी कहानी. पहले गाना सुनिए.
अब तक आप समझ चुके होंगे कि ये साल 1972 में आई फिल्म 'काला और गोरा' का गाना है. गाने में राजेंद्र कुमार और हेमा मालिनी नज़र आ रही हैं. अब इस कहानी में के नया किरदार आया. किरदार जादूगर है. क्योंकि उन्होंने हमारी इंस्टाग्राम फीड में अपना जादू डाला है. किरदार का नाम ऋषि है. ऋषि एक म्यूजिशियन हैं. ये गानों के रीमिक्स भी बनाते हैं. अब इन्होंने 'धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले...' का रीमिक्स बनाया है. इसे आप Spotify पर सुन सकते हैं.

फिर गाने का चलन आया इंस्टाग्राम पर. अब लोग इस गाने की मदद से ट्रांजिशन वीडियो बना रहे हैं. और इतने ज्यादा वीडियो बना रहे हैं कि दिन-रात मेरी फीड पर यही दिख रहे हैं.
नमूने के लिए आप ये रील देख सकते हैं.
इन वीडियोज का सफर अभी हाल में खत्म होने से नहीं रहा. इसलिए आपको और हमें इन्हें देखना होगा. बचने का ऑप्शन कम है क्योंकि नोट इंटरेस्टेड करने पर भी आपको इंस्टाग्राम ये ऑडियो सुना सकता हैं. और यूट्यूब भी.
उम्मीद करते हैं आपको ये रीमिक्स जरूर अच्छा लगा होगा. लेकिन कोई भी चीज़ हद से ज्यादा होने पर थोड़ी इरिटेट करने लगती है. ऐसा ही कुछ इस गाने के साथ होता नज़र आ रहा है. वैसे क्या आपने भी इस गाने पर रील बनाई? हमें कमेंट करके जरूर बताइए. और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए दी लल्लनटॉप.
ये भी पढ़ें: 'लेवल सबके निकलेंगे' वाली वायरल लड़की क्या करोड़पति बन गई?
वीडियो: FTII ने रोक दिया था Grand Prix अवार्ड जीतने वाली पायल कपाड़िया का स्कॉलरशिप