The Lallantop

दलित लड़की से 14 'प्रभावशाली लोगों' ने 2 साल तक किया रेप, 15 की उम्र में 8 महीने की गर्भवती

Andhra Pradesh: जब लड़की गर्भवती हुई तो पीड़िता की मां को इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. इस मामले में अबतक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
इस मामले में पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है (सांकेतिक फोटो: ANI)

आंध्र प्रदेश से एक 13 साल की दलित लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है (Andhra Pradesh Rape Case). पुलिस ने बताया कि 14 लोगों ने करीब दो सालों तक उसके साथ बलात्कार किया. जब पीड़िता गर्भवती हुई तो उसकी मां ने पुलिस से संपर्क किया. इस मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के साथ यह घटना तब शुरू हुई जब वह 13 साल की थी और 8वीं कक्षा में पढ़ती थी. पुलिस ने बताया कि करीब तीन साल पहले लड़की के पिता की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी मां कर्नाटक की सीमा के पास एक नजदीकी गांव में रहने चली गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में से एक ने लड़की और उसके क्लासमेट को एक साथ बैठे पाया और अपने मोबाइल फोन में दोनों की तस्वीरें खींच लीं. इस मामले की जांच कर रहीं SP वी.रत्ना ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

दो आरोपियों ने लड़की को धमकी दी कि वे उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक कर देंगे. उन्होंने लड़की को अपनी मांगों के लिए मजबूर किया और उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं, इस घटना का उन्होंने वीडियो भी बनाया. इसके बाद वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल करके मुख्य आरोपी के दोस्तों ने भी लड़की का शोषण किया.

Advertisement

जब लड़की गर्भवती हुई तो पीड़िता की मां को इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने जून के पहले हफ्ते में पुलिस को सूचित किया. 9 जून को पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया और उसके बाद 11 और लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बताया कि 15 साल की पीड़िता आठ महीने की गर्भवती है और उसका गर्भपात कराना खतरनाक हो सकता है. पीड़िता आंध्र प्रदेश के एक जिले के अस्पताल में भर्ती है. SP वी.रत्ना ने बताया,

उसकी कम उम्र, कमजोरी और जाति की वजह से आरोपी दो साल तक उसका शोषण करते रहे और उसे 15 साल की उम्र में गर्भवती कर दिया. उसके क्लास टीचर ने यह भी नहीं बताया कि उसने स्कूल छोड़ दिया है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को घर भेजना कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि, आरोपी उसके गांव के ही प्रभावशाली समुदाय से आते हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 15 साल की लड़की ऊंची जातियों के प्रभाव वाले गांव में अनुसूचित जाति (मडिगा समुदाय) से है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी के पिता ने दुखी होकर जान दे दी, हफ्ते भर बाद ही बेटा निर्दोष निकला

SP ने बताया कि लड़की को प्रसव तक अस्पताल में रखने का फैसला किया गया है. अगर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वापस उसके गांव भेज दिया गया, तो कोई नहीं जानता कि क्या होगा. एक अधिकारी ने कहा, 

हालांकि, आरोपी जेल में हैं. लेकिन वे पीड़िता को केस वापस लेने के लिए मजबूर करने के लिए कोई भी तरीका अपना सकते हैं. दलित होने की वजह से वह और उसकी मां कमजोर हैं और उन्हें मजबूर होना पड़ सकता है.

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को काउंसलिंग और अन्य देखभाल प्रदान की जा रही है. खून की जांच से पता चला कि वह एनीमिया का भी शिकार है और अवसाद से जूझ रही है. प्रसव के बाद, मां और बच्चे को महिलाओं के लिए एक सरकारी घर में ले जाया जाएगा. पुलिस रिमांड रिपोर्ट में 17 आरोपियों के नाम हैं. इनमें 14 लोग जिन्होंने कथित तौर पर लगभग दो साल तक उसके साथ बलात्कार किया और तीन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अपराध के बारे में पता था, फिर भी उन्होंने पुलिस से संपर्क नहीं किया. इन तीन लोगों में पीड़िता का नाबालिग सहपाठी भी शामिल है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीडियो: ओडिशा में समंदर किनारे Beach पर गैंगरेप, पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement