6 million, लोग अपने बनाए हुए कंटेंट पर इतने व्यूज पाने के लिए क्या नहीं करते? रील्स बना-बना कर थक जाते है. इन्फ्लुएंसर्स की कॉपी करते है. और भी तरह तरह के आईडिया आजमाते हैं. ऐसा ही एक 6 मिलियन व्यू वाला वीडियो हमे टकराया. क्या था इसमें? कुछ ख़ास नहीं, बस एक देसी जुगाड़. ठीक वैसी ही जैसे शौक़ीन व्यक्ति अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करवाते वक़्त करता है, जैसे आल्टो में सनरूफ लगवाना. या फिर क्विड में alloy Wheels लगवाना.
कार के शीशे खोलने का ऐसा जुगाड़ कि 60 लाख लोग पगला गए!
कार में पावर विंडो आपने खूब देखेंगे होंगे. हैंडल से शीशे चढ़ाने का ज़माना हुआ पुराना अब आया ऐसा तगड़ा जुगाड़.
.webp?width=360)
ऐसा ही एक अजब-गजब जुगाड़ का वीडियो हमे इंस्टाग्राम पर नज़र आया. जिसमे गाड़ी की पॉवर विंडो को एडिशनल पॉवर दिया गया. कैसे? पॉवर प्लग से.
वीडियो में एक शख्स अपनी कार में, विंडो के पास एक स्विच का इस्तेमाल करते हुए नज़र आ रहा है. जब वो स्विच सीधा लगाता तो खिड़की बंद हो जाती, स्विच को उल्टा करके लगाता तो खिड़की खुल जाती.
इस वीडियो को शेयर किया @kumarlila395 नाम इंस्टाग्राम हैंडल ने. वैसे इन्होने अभी तक सिर्फ 5 वीडियो ही पोस्ट किए हैं. लेकिन 5 से क्या होता है, जब वीडियो 6 मिलियन पार करता है.
वीडियो को देख कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जैसे जब भी कुछ नया आता है. लोग ये जरूर बोलते है कि ये तकनीक इंडिया से बहार नहीं जानी चाहिए.
एक यूजर ने पुछा
क्या फोन का चार्जर भी लगेगा इसमें?
साई नाम के यूजर लिखते है
नई रोल्स रॉयस का प्रोजेक्ट लग रहा है
अतुल नाम के यूजर ने लिखा
भाई ने इन्नोवा की वाट लगा दी!

कुल मिलाकर लोगों को तो ये आइडिया अजब-गजब लगा है और वे इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: 'Dunki' Movie Review: राजू हीरानी का प्रोवोकेटिव पॉटी ह्यूमर और शाहरुख का अभिनय संघर्ष