The Lallantop

सनी लियोनी ने फिल्म में मोबाइल नंबर बताया और कांड हो गया

दिल्ली में रहने वाले एक आदमी की तो ज़िंदगी झंड हो गई.

Advertisement
post-main-image
फ़िल्म के एक सीन में सनी लियोनी वरुण शर्मा को अपना नंबर देती हैं.
कुछ दिन पहले एक फ़िल्म आई थी. ‘अर्जुन पटियाला’. दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की. इस फ़िल्म में सनी लियोनी भी थीं. फ़िल्म के एक सीन में सनी एक्टर वरुण शर्मा (वही फुकरे के चूचा) को अपना नंबर देती हैं. अब ये सीन दिल्ली के मौर्या इंक्लेव में रहने वाले आदमी के लिए मुसीबत बन गया है.
27 साल के पुनीत अग्रवाल तीन दिनों से बहुत परेशान हैं. उन्हें देश-विदेश से 400 लोग फ़ोन कर चुके हैं. क्यों? लोगों को सनी लियोनी से बात करनी है! दरअसल जिस सीन की हम बात कर रहे हैं, उस सीन में सनी द्वारा दिया गया नंबर पुनीत का है. अब उस नंबर पर दिन-रात फ़ोन आ रहे हैं. पुनीत इतना त्रस्त हो गए कि उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवानी पड़ी.
Image result for sunny leone arjun patiala फ़िल्म 'अर्जुन पटियाला' में सनी के साथ दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन, और वरुण शर्मा हैं.

पुनीत एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में पुनीत ने कहा-
‘शुक्रवार को सनी लियोनी की फ़िल्म ‘अर्जुन पटियाला’ रिलीज़ हुई. फ़िल्म के एक सीन में वो सह-अभिनेता वरुण शर्मा को अपना मोबाइल नंबर देती हैं, जो कि मेरा नंबर है. शुक्रवार से ही लोग मेरे पास सनी से बात करने के लिए फ़ोन कर रहे हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोग तो व्हाट्सएप पर मैसेज भी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे मैं परेशान हो गया हूं.’
पुनीत ने ये भी बताया कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल फ़िल्म में बिना उनसे पूछा किया गया. साथ ही उनका फ़िल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. न ही वो किसी को जानते हैं. ये शिकायत उन्होंने मौर्या एन्क्लेव थाने में की. पर पुलिस ने अभी तक इसपर कोई एक्शन नहीं लिया है. नतीजतन पुनीत को अभी भी लगातार फ़ोन आ रहे हैं.

पुनीत के मुताबिक वो इस चीज़ से इतना परेशान हो गए हैं कि ये मामला कोर्ट में लेकर जाने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने वकील से बात भी कर ली है. साथ ही वो फ़ोन पर कही जा रही बातें रिकॉर्ड भी कर रहे हैं, ताकि वो सुबूत के तौर पर पेश की जा सकें.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी फ़िल्मों और शोज़ में ऐसा किया जा चुका है. जैसे कई साल पहले किसी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन से उनका नंबर मांगा. अमिताभ ने मन से बनाकर कोई नंबर दे दिया. पर वो वाकई किसी का फ़ोन नंबर निकला. वो आदमी परेशान. उसे दिन-रात फ़ोन आने लगे. ये बात ख़बरों में भी आई. इसके बाद अमिताभ को शो पर माफ़ी मांगनी पड़ी.
तो अगर आप भी फ़िल्मों में कोई मोबाइल नंबर सुनकर उस पर कॉल करना शुरू कर देते हैं तो रुक जाइए. वो असली नहीं होते. लेकिन कभी कभार वो नंबर किसी ऐसे शख्स का निकल आ सकता है, जिसका उस फिल्म से कोई लेना देना न हो. जैसा कि इस केस में हुआ.


वीडियो

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement