BJP सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के साथ चल रहे विवाद के बीच दिल्ली जल बोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा (DJB Director Sanjay Sharma) यमुना के पानी से नहाते दिखे. आज तक से जुड़े पंकज जैन की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय शर्मा ने यमुना के पानी में केमिकल मिलाकर नहाया. इससे पहले शुक्रवार, 28 अक्टूबर को BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने अधिकारी संजय शर्मा को फटकार लगाते हुए पानी में नहाने की दी चुनौती दी थी.
जिस अधिकारी को प्रवेश वर्मा ने वीडियो में हड़काया, उसका नहाते हुए वीडियो आया है
यमुना के पानी से नहाते दिखा अधिकारी. सांसद प्रवेश वर्मा के साथ हुई थी बहस.

इसके बाद 30 अक्टूबर की सुबह कालिंदी कुंज में यमुना के पानी से नहाते संजय शर्मा का वीडियो सामने आया. इसमें वे कुछ लोगों की मदद से ड्रम में यमुना से पानी निकालकर घाट पर नहाते दिख रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 29 अक्टूबर को ही BJP सांसद प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
Pravesh Verma Vs DJBपूरा मामला शुरू हुआ 28 अक्टूबर को, जब पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा यमुना के पानी का जायजा लेने ओखला बैराज के पास भोला घाट पहुंचे. इसी दौरान उनपर आरोप लगे कि उन्होंने अधिकारियों से बदसलूकी की. अधिकारियों से बहस करते हुए उनके वीडियो भी वायरल हुए.
वीडियो में प्रवेश वर्मा जल बोर्ड के अधिकारी को यमुना में केमिकल डालने को लेकर डांटते नजर आए. मौके पर दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी संजय शर्मा भी मौजूद थे. इसके बाद 29 अक्टूबर को संजय शर्मा ने प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया,
"मैं 28 अक्टूबर को सरकारी ड्यूटी पर ओखला बैराज के पास भोला घाट गया था. इस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा ने सरकारी काम में बाधा डाली और बदतमीजी भी की. सांसद प्रवेश वर्मा झूठा प्रचार कर रहे हैं कि DJB के अधिकारी यमुना नदी के पानी में जहर घोल रहे हैं. यमुना के पानी में जो एंटी-फोमिंग कैमिकल डाला जा रहा था, उसकी सिफारिश केंद्रीय जल मंत्रालय के स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन के तहत भी की गई थी.”
संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि सांसद प्रवेश वर्मा ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि अगर यमुना का पानी इतना ही साफ है, तो वे इसमें नहा क्यों नहीं लेते. इसके बाद ही उन्होंने नहाने का फैसला किया.
Video- दी लल्लनटॉप शो: यमुना सफाई पर केजरीवाल सरकार ये सच क्यों नहीं बताती? BJP सांसद ने बदसलूकी क्यों की?