"तेरे सिर पर डाल दूं केमिकल"- प्रवेश वर्मा की बात सुन लोगों ने ऐसी क्लास लगाई कि वीडियो वायरल हुआ
लोगों ने बीजेपी सांसद से पूछा- आपको पता है ये कौन सा केमिकल है.

साल भर शायद ही दिल्ली में यमुना नदी पर किसी राजनेता, किसी पार्टी का ध्यान जाए. लेकिन, क्योंकि छठ पर्व आ गया है तो आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही यमुना की गंदगी पर पूरा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज पश्चिमी दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा भी जायजा लेने यमुना नदी के किनारे पहुंचे. इसी दौरान उनपर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अधिकारियों से बदसलूकी की. अधिकारियों से बहस करते हुए उनके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.
"तेरे सिर पर डालूं ये केमिकल"नदी किनारे पहुंचे प्रवेश वर्मा की अधिकारियों से तीखी बहस हो जाती है. प्रवेश वर्मा कुछ कन्टेनर्स में रखे केमिकल की तरफ इशारा करते हुए पूछते हैं कि इन्हें नदी में क्यों डाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये केमिकल नदी में झाग खत्म करने के लिए इस्तेमाल होता किया जा रहा था. इस पर अधिकारी जवाब देते हैं लेकिन बात बहस में तब्दील हो जाती है.
प्रवेश वर्मा- ये तेरे को 8 साल में ध्यान आ रहा है ये अप्रूव्ड है.
अधिकारी- आप इतना क्यों गुस्सा कर रहे हैं?
प्रवेश वर्मा- यहां पर लोगों को मार रहे हो तुम. 8 साल में इसको साफ नहीं कर पाए.
अधिकारी- कौन मार रहा है? आपको कैसे लग रहा है कि लोग मर रहे हैं इससे?
प्रवेश वर्मा- अरे तू चल इसमें अभी (नदी की तरफ इशारा करते हुए) डुबकी लगा इसमें.
अधिकारी- किसमें? ये केमिकल FDA अप्रूव्ड है. ये US FDA से अप्रूव्ड है. ये NMCG (नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा) से भी अप्रूव्ड है.
प्रवेश वर्मा- ये केमिकल तेरे सिर पर डाल दूं? तुम यहां केमिकल डाल रहे हो और लोग यहां लगाएंगे डुबकी. तुम्हारे सिर पर डाल दूं ये केमिकल.
अधिकारी- किसके?
प्रवेश वर्मा- ये अप्रूव्ड है, अप्रूव्ड है कर रहा है. शर्म नहीं आती तुम्हें.
अधिकारी- इसमें शर्म की क्या बात है. ये रही NMCG की रिपोर्ट (मोबाइल फोन दिखाते हुए).
प्रवेश वर्मा- NMCG से अप्रूव्ड है! कर रहा है बकवास यहां पर.
अधिकारी- अगर आपको ऐसा कुछ लगता है तो आप कंप्लेंट कीजिए.
प्रवेश वर्मा- तू यहां पर डुबकी लगा चल.
इस बहस के साथ ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वहां खड़े स्थानीय लोगों से प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा और बाकी लोगों से बहस होती दिख रही है.
स्थानीय- मैं आता हूं यहां यमुना जी की सफाई करने हर शनिवार-संडे. अकेला आता हूं. मेरी एक टीम है.
प्रवेश वर्मा- 8 साल में याद आया है इनको.
स्थानीय- 8 साल में मत जाइए. आज का देखिए ना आप. 8 साल पहले क्या हो रहा था वो मत देखिए.
प्रवेश वर्मा- हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आते हैं ना यहां सफाई करने.
स्थानीय- कौन आता है सर. कोई नहीं आता यहां.
प्रवेश वर्मा- आपको नहीं दिखाई देगा.
स्थानीय- सर, मैं यहां रोज़ रहता हूं. रोज़ आता हूं यहां.
प्रवेश वर्मा- मैं आता हूं यहां. अपने कार्यकर्ताओं के साथ.
स्थानीय- कब? कब? कब? आज आएं हैं आप यहां.
प्रवेश वर्मा- अच्छा, तो आप चाहते हैं कि ये ऐसे ही चलता रहे.
स्थानीय- नहीं. हम चाह रहे हैं कि यमुना जी साफ हो जाएं. कोई भी करे. कोई भी पार्टी करे.
तभी प्रवेश वर्मा के साथ आया बीजेपी कार्यकर्त भी इस बहस में शामिल हो जाता है.
बीजेपी कार्यकर्ता- केमिकल मिलाने से साफ हो जाएगी यमुना?
स्थानीय- और क्या मिलाने से साफ होगी. आप बताइए.
बीजेपी कार्यकर्ता- ये केमिकल खतरनाक है.
स्थानीय- आपको पता है ये कौन सा केमिकल है?
बीजेपी कार्यकर्ता- हां पता. इससे झाग खत्म हो जाएगा.
स्थानीय- आपको पता ही नहीं है ये कौन सा केमिकल है. ये USA से आया है वेरिफाई होकर. आप कुछ भी बोले जा रहे हैं.
स्थानीय- भइया पहले ना समझो. एक अधिकारी है. इतना ऊपर पोस्ट है, क्या करके आया है. नेता नहीं बनकर काम चलता है.
प्रवेश वर्मा- तुम क्या बात कर रहे हो तुमको पता ही नहीं है.
स्थानीय- हमें पता है. हम जो बोल रहे हैं बहुत सही बोल रहे हैं.
तजिंदर बग्गा- तुमको पता है कौन सा केमिकल है.
स्थानीय- हम नहीं बता सकते आपको. आप पूछ भी नहीं सकते. हम आपसे पूछ सकते हैं.
इस पूरे विवाद के बाद प्रवेश वर्मा की सफाई भी सामने आई है. अपने बयान में प्रवेश वर्मा कहते हैं कि केजरीवाल हमसे मिलते नहीं हैं. फोन करने पर भी रिप्लाई नहीं करते हैं. उनके घर जाने पर वो मुलाकात नहीं करते. तो हम अधिकारियों से ही बात करेंगे. और अगर अधिकारी ऐसे जवाब देंगे तो गुस्सा तो आएगा ही ना.
वीडियो: मुसलमानों के वहिष्कार की बातें करने वाले प्रवेश वर्मा को पीएम मोदी की ये बात सुननी चाहिए