The Lallantop

भारत में चाइना से प्लास्टिक के अंडे आ रहे हैं?

दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है.

Advertisement
post-main-image
फोटोःरॉयटर्स
पिछले दिनों वॉट्सऐप और फेसबुक पर चीनी अंडों से जुड़ी बातें खूब शेयर हुईं. कहा गया कि इन अंडों का स्वाद तो अलग है ही, ये बड़ी ही घटिया तरह से बदबू मार रहे हैं और ये प्लास्टिक की तरह जल भी रहे हैं. तब तो मामला भटसप ज्ञान का लगा था, लेकिन अब मामला सीरियस हो गया है. दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर हुई है. इसमें कहा गया है कि भारत के बड़े शहरों में ऑफ सीज़न के दौरान चीन से प्लास्टिक के अंडे और सब्ज़ियां आ रही हैं. मांग की गई है कि इस पर रोक लगे.
जस्टिस गीता मित्तल और जस्टिस अनु मल्होत्रा की बेंच ने इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से 19 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है.
चाइनीज़ अंडो को लेकर पिछली बार जब शोर मचा था, तब जांच में कुछ खास सामने नहीं आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल वेटर्नरी ऐंड एनिमल साइंस यूनीवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ लाइवस्टॉक प्रॉडक्ट टेक्नॉल्जी और सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज़ इन पोल्ट्री साइंस की रिपोर्ट्स में पाया गया कि 'चाइनीज़' अंडे सड़े हुए हो सकते हैं, पर वो प्लास्टिक के नहीं हैं. लेकिन ताज़ा PIL में नए सिरे से जांच चाही गई है.
ये भी पढ़ेंः

तो ये है चीन के अंडे का बदबूदार सच!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
आज ईस्टर है दोस्तों, लेकिन जानते हो इसे मनाया क्यों जाता है?

व्रत में साबूदाना नहीं खाओगे, अगर ये जान जाओगे

जिंदगी का सबसे लंबा इंतजार उस गौरैया के अंडों से बच्चे निकलते देखना था

Advertisement
Advertisement