The Lallantop

Minnesota School Firing: हमलावर की बंदूक पर लिखा था- 'भारत पर परमाणु हमला करो'

हमलावर की उम्र 23 साल के आसपास थी, उसका कोई व्यापक आपराधिक इतिहास नहीं है और माना जा रहा है कि उसने अकेले ही ऐसा किया है.

Advertisement
post-main-image
मिनियापोलिस के स्कूल के हमलावर की तस्वीर. (@LauraLoomer)

अमेरिका के मिनियापोलिस में एक कैथोलिक स्कूल पर फायरिंग करने वाले शूटर ने अपनी बंदूक पर ‘Nuke India’ लिखा हुआ था. हिंदी में इसका मतलब है ‘भारत पर परमाणु हमला करो’. शूटर की पहचान 23 साल के रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है. वह मिनेसोटा का रहने वाला था. उसने 27 अगस्त को एननसिएशन कैथोलिक स्कूल में गोलीबारी की. इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए है. हमले के बाद वेस्टमैन ने खुद को भी गोली मार ली.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वेस्टमैन को अपने हथियार और गोलियां दिखाते हुए देखा गया. उन्हीं हथियारों में से एक पर ‘Nuke India’ लिखा हुआ था. स्थानीय पत्रकार लौरा लूमर ने X पर लिखा,

मिनेसोटा के हमलावर ने अपनी बंदूक पर "माशाअल्लाह" और "न्यूक इंडिया" लिखा था. उसने "इज़राइल का पतन होना चाहिए" भी लिखा था. साफ़ तौर पर वह भारत-विरोधी और यहूदी-विरोधी इस्लामी प्रचार से प्रभावित था. इल्हान उमर के ज़िले में रहने वाले इस जैसे व्यक्ति को कैथोलिकों की हत्या करते देखना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. लाल-हरे गठबंधन का एक और उदाहरण.

Advertisement

लौरा ने लिखा कि इल्हान ओमर के क्षेत्र में ऐसा होना कोई हैरानी की बात नहीं है, यह ‘रेड-ग्रीन अलायंस’ का एक और उदाहरण है. ‘रेड-ग्रीन अलायंस’ का आशय वामपंथ और कट्टरपंथी ताकतों के गठजोड़ से है.

मिनियापोलिस शूटिंग

मिनियापोलिस के कैथोलिक स्कूल में राइफल, शॉटगन और पिस्तौल से लैस हमलावर ने बच्चों पर गोली चला दी. मरने वाले बच्चों की उम्र 8 और 10 साल बताई जा रही है. घायलों में 14 अन्य बच्चे भी शामिल हैं. जब हमला हुआ तब दर्जनों बच्चे अंदर मौजूद थे और प्रार्थना कर रहे थे.

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि हमलावर की उम्र 23 साल के आसपास थी, उसका कोई व्यापक आपराधिक इतिहास नहीं है और माना जा रहा है कि उसने अकेले ही ऐसा किया है.

Advertisement

वीडियो: अमेरिका के स्कूल चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, दो बच्चों की मौत

Advertisement