The Lallantop

Delhi Election Results: कैलाश गहलोत, अरविंदर लवली समेत बाकी दलबदलू नेताओं का क्या हुआ?

Delhi Assembly Election results 2025: Arvinder Singh Lovely और Kailash Gehlot जैसे कई कद्दावर नेताओं ने चुनाव से ठीक पहले पाला बदला था. जानिए चुनाव नतीजों में इन नेताओं का क्या हुआ?

Advertisement
post-main-image
कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली ने भी बदले थे पाले (फोटो: X)

दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election results 2025) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है. पार्टी बहुमत के आंकड़े यानी 36 सीट से काफी ज्यादा सीट हासिल कर चुकी है. इसमें कुछ ऐसी सीटें भी जहां चुनाव से पहले पाला बदलकर BJP में आए नेताओं को जीत मिली है. इन चुनावों से पहले अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) और कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) जैसे कई कद्दावर नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.  वहीं, कुछ ऐसे नेता हैं, जिन्होंने बीजेपी छोड़ अन्य पार्टियों में शामिल हो गए थे. इन सभी नेताओं का क्या हुआ? आइये जानते हैं.

Advertisement
कैलाश गहलोत (Bijwasan Seat)

शुरुआत कैलाश गहलोत से करते हैं. वो आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. गहलोत ने 17 नवंबर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके एक दिन बाद आधिकारिक रूप से BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. बीजेपी ने कैलाश गहलोत को बिजवासन विधानसभा सीट (Bijwasan Assembly Seat) से टिकट दिया था. इस सीट पर उन्होंने 11276 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है. कैलाश गहलोत ने AAP के सुरेंद्र भारद्वाज को हराया है. गहलोत को कुल 64951 वोट जबकि सुरेंद्र भारद्वाज को कुल 53675 वोट मिले.

Bijwasan seat
बिजवासन सीट पर कैलाश गहलोत को मिली जीत
अरविंदर सिंह लवली (Gandhinagar Seat)

अब बात करते हैं अरविंदर सिंह लवली की. लवली ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और 4 मई 2024 को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी (BJP) ने उन्हें दिल्ली के गांधीनगर सीट से उम्मीदवार चुना. लवली ने इस सीट पर 12748 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने AAP के नवीन चौधरी को हरा दिया. लवली को कुल 56858 वोट मिले. जबकि नवीन चौधरी को 44110 वोट मिले. लवली ने 2013 से 2015 तक और फिर 2023 से 2024 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (दिल्ली PCC) के अध्यक्ष का पद संभाला था.  

Advertisement
gandhi nagar seat
गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली जीते

ये भी पढ़ें: Delhi Election Results: पटपड़गंज से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी को मिली जीत

तरविंदर सिंह मारवाह (Jangpura Seat)

तरविंदर सिंह मारवाह की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी जॉइन कर लिया था. बीजेपी ने उन्हें जंगपुरा की हाइप्रोफाइल सीट से टिकट दी. जहां उन्होंने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के कद्दावर नेता मनीष सिसोदिया को हरा दिया. मारवाह ने 675 वोट से जीत हासिल की. उन्हें कुल 38859 वोट मिले. जबकि सिसोदिया को 38184 वोट मिले.

MARWAH
जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह ने मनीष सिसोदिया को हरा दिया
अनिल झा (Kirari seat)

अब बात करते हैं अनिल झा की. बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अनिल झा ने चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. AAP ने उन्हें किरारी सीट से टिकट दिया था. अनिल झा ने इस सीट पर 21871 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने BJP के बजरंग शुक्ला को हराया. अनिल झा को कुल 105780 वोट मिले. जबकि बजरंग शुक्ला को 83909 वोट मिले.

Advertisement
kirari
किरारी सीट से अनिल झा जीते
नीरज बसोया (Kasturbanagar Seat)

नीरज बसोया की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर लिया था. BJP ने उन्हें कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दिया. जहां नीरज बसोया ने 11048 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने INC उम्मीदवार अभिषेक दत्त को हराया. नीरज को 38067 वोट मिले, वहीं अभिषेक के खाते में 27019 मत आए.

kasturbanagar
कस्तूरबानगर से नीरज बसोया जीते
करतार सिंह तंवर (Chhatarpur Seat)

करतार सिंह तंवर की बात करें तो चुनाव से पहले वो AAP का दामन छोड़ BJP में शामिल हो गए थे. BJP ने उन्हें छत्तरपुर सीट से टिकट दिया. करतार सिंह ने यहां 6239 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने AAP उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर को हराया. करतार सिंह तंवर को कुल 80469 वोट मिले, वहीं ब्रह्म सिंह तंवर के खाते में 74230 मत आए.

chhatarpur seat
करतार सिंह तंवर छत्तरपुर सीट से जीते
चौधरी जुबैर अहमद (Seelam pur Seat)

दिल्ली के कद्दावर नेता चौधरी मतीन के बेटे चौधरी जुबैर के बारे में बताएं तो उन्होंने चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ AAP का दामन थाम लिया. AAP ने उन्हें सीलम पुर विधानसभा सीट से टिकट दिया. चुनाव नतीजों में AAP उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP कैंडिडेट अनिल कुमार शर्मा को 42477 मतों के अंतर से हराया.  चौधरी जुबैर को कुल 79009 वोट मिले. जबकि अनिल शर्मा को 36532 मत हासिल हुआ.

SEELAMPUR
सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद जीते
राज कुमार चौहान (Mangolpuri Seat)

अब बात करते हैं राजकुमार चौहान की. जो चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें मंगोलपुरी सीट से उम्मीदवार बनाया था. जहां से उन्होंने 6255 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी AAP के राकेश जाटव को हरा दिया. राज कुमार चौहान को 62007 वोट मिले. वहीं राकेश जाटव को 55752 वोट मिले.

mangolpuri
राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी सीट से मिली जीत
सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (Timarpur Seat)

सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू की बात करें तो उन्होंने चुनाव से पहले BJP छोड़ AAP जॉइन कर लिया था. AAP ने उन्हें तिमारपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया. चुनाव नतीजों में उन्हें BJP के सूर्य प्रकाश खत्री ने 1168 वोट से हरा दिया.  सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को 54773 जबकि सूर्य प्रकाश खत्री को 55941 वोट मिले.

Timarpur
तिमारपुर सीट से सुरिंदर पाल सिंह को हार का सामना करना पड़ा

बात चुनाव नतीजों की करें तो ख़बर लिखे जाने तक BJP 40 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. जबकि पार्टी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 17 सीटों पर जीत मिली है. जबकि पार्टी 5 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुला है.

वीडियो: करावल नगर के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया?

Advertisement