The Lallantop
Advertisement

Delhi Election Results: पटपड़गंज से AAP के अवध ओझा चुनाव हारे, बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी को मिली जीत

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के Avadh Ojha चुनाव हार गए हैं. BJP के उम्मीदवार Ravinder Singh Negi ने उन्हें 28 हजार वोटों से हरा दिया है.

Advertisement
Delhi assembly election, Avadh ojha, Ravinder singh negi
पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा पीछे (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
8 फ़रवरी 2025 (Updated: 8 फ़रवरी 2025, 05:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results 2025) में हॉट सीट मानी जा रही पटपड़गंज विधानसभा सीट (Patparganj Assembly Election) पर आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा (Avadh Ojha) चुनाव हार गए हैं. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) ने बाजी मारी है. रविंद्र नेगी ने इस सीट पर 28072 वोटों से जीत हासिल की है. 

रविंद्र नेगी को कुल 74060 वोट मिले. जबकि अवध ओझा को 45988 वोट हासिल हुए. इस सीट से तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिल कुमार रहे. जिन्हें कुल 16549 वोट मिले.

PATPARGANJ
पटपड़गंज से रविंद्र सिंह नेगी को मिली जीत 

05 फरवरी, 2025 को हुए मतदान में पटपड़गंज विधानसभा सीट पर इस बार 60.7% मतदाताओं ने वोट डाला. पिछली बार यानी साल 2020 के विधानसभा चुनावों में यहां से मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  AAP उम्मीदवार थे. उन्होंने 3207 वोटों से जीत हासिल की थी. मनीष सिसोदिया को कुल 70163 वोट मिले थे. उन्होंने BJP कैंडिडेट रविंदर सिंह नेगी (Ravinder Singh Negi) को हराया था. रविंद्र सिंह नेगी को 66956 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha Chunav Result Live: शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत, केजरीवाल और आतिशी पीछे चल रहे हैं

पटपड़गंज सीट पर पिछले सात विधानसभा चुनाव में से चार बार कांग्रेस को जीत मिली थी. साल 1993 से लेकर 2008 तक लगातार चार चुनावों में कांग्रेस के अशोक कुमार वालिया ने चुनाव जीता था. इसी सीट से मनीष सिसोदिया ने अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत की. 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में वहां से उनको जीत मिली थी. 2013 में लगभग 11 हजार वोटों से तो 2015 में लगभग 28 हजार वोटों से जीत मिली थी. 

चुनाव आयोग क्या कहता है?

निर्वाचन आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी तेजी से बहुमत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी को 48 सीटों पर बढ़त हासिल है. जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. यानी बीजेपी इस चुनाव में बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है.

वीडियो: दिल्ली चुनाव: AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज के आरोपों पर साउथ दिल्ली के DCP ने क्या बोला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement