The Lallantop

'चौथी पास राजा' की कहानी सुनाकर CM केजरीवाल ने PM मोदी को क्या-क्या कह डाला?

"राजा अनपढ़ था, चौथी पास था. बेहद अहंकारी था. पैसे की इतनी हवस थी, इतना भ्रष्टाचारी राजा था."

post-main-image
केजरीवाल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. (फाइल फोटो: PTI)

"अगर आपके देश में महंगाई है. अगर आपके देश में समस्याएं हैं. आपके देश में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है. तो सबसे पहले जांच-परख के देखो, आपका राजा कहीं अनपढ़ तो नहीं है. अगर आपके देश में बेरोजगारी है, बहुत सारी समस्याएं हैं. जरा देखो कि आपके राजा का कहीं कोई दोस्त तो नहीं है. अगर है, तो सबसे पहले अपने राजा को उखाड़ के फेंको नहीं तो आपकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं होगा."

ये बाते हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की. CM केजरीवाल ने 17 अप्रैल को दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सदन में एक कहानी सुनाई. कहानी का शीर्षक बताया, 'चौथी पास राजा'. 

कहानी में अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. केजरीवाल की कहानी में नोटबंदी से लेकर किसान कानून और बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दे भी शामिल किए गए.

‘एक चौथी पास राजा की कहानी’

CM केजरीवाल ने सदन को कहानी सुनाते हुए कहा,

“मेरी कहानी में रानी नहीं है. बस राजा है. ऐसा राजा जो अनपढ़ था, चौथी पास था. बेहद अहंकारी था. पैसे की इतनी हवस थी, इतना भ्रष्टाचारी राजा था.”

कहानी बढ़ाते हुए केजरीवाल ने आगे कहा,

“एक गांव में गरीब परिवार में एक बच्चे का जन्म हुआ. ज्योतिषी ने कहा कि माई तेरा लड़का बड़ा होकर बहुत बड़ा सम्राट बनेगा… ज्योतिषी ने कहा कि तेरे बेटे के ग्रह बताते हैं कि ये बड़ा होकर बहुत बड़ा सम्राट बनेगा… गांव में स्कूल था. लड़का स्कूल जाता था. उसका पढ़ने-वढ़ने में मन नहीं लगता था. किसी तरह उसने चौथी की और चौथी के बाद उसने स्कूल छोड़ दिया. गांव के पास एक रेलवे स्टेशन था. घर का खर्चा चलाने के लिए वो लड़का स्टेशन पर चाय बेचने लगा." 

कहानी में आगे केजरीवाल जो बताते हैं, उससे साफ हो जाता है कि उनका इशारा पीएम मोदी की तरफ ही है. उन्होंने कहा,

“लड़के को भाषण देने का बड़ा शौक था. सारे गांव के लड़कों को इकट्ठा कर लेता और भाषण देता… बड़ा होकर वो देश का राजा बन गया. पूरे देश में उसका नाम हो गया चौथी पास राजा. लोग उसको ‘चौथी पास राजा’ कहते थे. उसे आता-जाता कुछ था नहीं. पढ़ा-लिखा था नहीं. अफसर आते, कुछ-कुछ अंग्रेजी में चपड़-चपड़ करते, उसे समझ नहीं आता. अफसर जो मर्जी उससे साइन करा कर ले जाते. पता नहीं किस-किस चीज पर चौथी पास राजा ने साइन कर दिए.” 

इसके बाद सीएम केजरीवाल पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनकी डिग्री पर सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा,

"धीरे-धीरे राजा को ये बुरा लगने लगा कि ये मुझे चौथी पास, चौथी पास कहते हैं. तो उसने एक फर्जी डिग्री बनवा ली. कहीं से फर्जी डिग्री बनवा कर ले आया MA की. बोला मैं MA हूं. लोगों को लगा कि ये ठीक नहीं है, हमारा राजा फर्जी डिग्री बना कर ले आया. तो लोगों ने RTI डाली, जो RTI डालता, उस पर 25 हजार जुर्माना."

आगे केजरीवाल मोदी सरकार को उसके फैसलों को लेकर घेरते हैं. उन्होंने कहा,

"एक दिन कुछ लोग चौथी पास राजा के पास गए. बोले नोटबंदी कर दो, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा. उसने एक दिन रात को 8 बजे टीवी चैनलों पर जाकर नोटबंदी कर दी. पूरे देश में हाहाकार मच गया… देश 15-20 साल पीछे चल गया.

एक दिन कुछ लोग राजा के पास गए और कहा कि खेती खूब बड़ी हो जाएगी, किसानों के कानून पास कर दो. राजा को कुछ अक्ल नहीं थी. उसने साइन कर दिए, तीन काले कानून पास हो गए. पूरे देश के किसान सड़क पर आ गए. अंत में राजा को वो कानून वापस लेने पड़े."

अब केजरीवाल ‘राजा’ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं,

"राजा ने सोचा कि पैसे कैसे कमाएं. उसने अपने दोस्त को बुलाया. सारे सरकारी ठेके और पैसे अपने दोस्त को दिलाए. दोस्त को 10 परसेंट कमीशन देने की बात कही. दोनों ने मिलकर देश को लूटा… पूरे देश में हाहाकार मच गया. लोग राजा के खिलाफ आवाज़ उठाने लगे. तो राजा ने कह दिया कि जो मेरे खिलाफ बोलेगा, उसे उठाकर जेल में डालो. एक के बाद एक राजा ने लोगों को पकड़-पकड़ कर जेल में डालना शुरू कर दिया." 

कहानी में अब खुद एक मुख्यमंत्री यानी अरविंद केजरीवाल की एंट्री होती है.

"उसी देश में एक छोटा सा राज्य था, वहां का एक मुख्यमंत्री था. वो अपने लोगों का खूब ख़याल रखता था. वो कट्टर ईमानदार था. कट्टर देशभक्त था, पढ़ा-लिखा था. उस मुख्यमंत्री ने लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए बिजली मुफ्त कर कर दी. राजा को लगा कि मेरी बिजली कंपनियां लुट जाएंगी. फिर उस मुख्यमंत्री ने सबके इलाज मुफ्त कर दिए. शानदार मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए. राजा तो बिल्कुल पागल हो गया. धीरे-धीरे जनता को पता चला कि राजा कैसा है. एक दिन लोगों ने उस राजा को उखाड़कर फेंक दिया. लोगों ने एक ईमानदार आदमी को वहां बैठा दिया और उनकी सरकार आ गई. उसके बाद देश तरक्की करने लगा."

गोपाल इटालिया को पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया?

केजरीवाल जब दिल्ली वालों को चौथी पास राजा की कहानी सुना रहे थे, उसी के आसपास गुजरात में उनकी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पर पुलिस की कार्रवाई हो रही थी. खबरों के मुताबिक गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया. सूरत पुलिस गोपाल इटालिया को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच ऑफिस ले गई थी. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई. 

बताया गया कि गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते इटालिया के खिलाफ ये कार्रवाई हुई. सीएम केजरीवाल ने इसे लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना सीधा. उन्होंने ट्वीट किया,

“गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है. बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए. एक-एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग.”

आजतक की गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक गोपाल इटालिया के खिलाफ पिछले साल सितंबर में हर्ष सांघवी और गुजरात BJP अध्यक्ष सी.आर पाटिल पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में केस दर्ज हुआ था.

वीडियो: राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई को लेकर ED-CBI को घेरा, महात्मा गांधी से तुलना कर दी