तुरंत जॉइन किया AAP, कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली चुनाव का टिकट भी मिल गया!
'आप' छोड़ कांग्रेस में आए आदर्श शास्त्री, कुछ घंटे बाद ही मिला टिकट
केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने पहली लिस्ट में किसी के नाम का ऐलान नहीं किया.
Advertisement

कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री को द्वारका से मैदान में उतारा है. अलका लांबा को चांदनी चौक विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 18 जनवरी यानी शनिवार रात 54 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इनमें 32 नए चेहरे हैं. 15 पूर्व विधायकों को भी टिकट मिला है. लोकसभा चुनाव लड़ चुके सात में से तीन नेताओं को विधानसभा का टिकट मिला है. अलका लांबा, अरविंदर सिंह लवली, कृष्णा तीरथ और राजेश लिलोठिया को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में उतारा है. हालांकि कांग्रेस ने भी बीजेपी की तरह नई दिल्ली सीट से सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. हो सकता है कि दूसरी लिस्ट में केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार उतारे.
वहीं कांग्रेस ने पड़पड़गंज से लक्ष्मण रावत को मैदान में उतारा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. कई पुराने चेहरे शीला दीक्षित की कैबिनेट में शामिल रहे नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है. डॉ. अशोक वालिया कृष्णा नगर से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वह गीता कॉलोनी से चुनाव लड़ते रहे हैं. अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से कांग्रेस ने टिकट दिया है. हालांकि वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. लेकिन कुछ समय बाद ही वापस कांग्रेस में आ गए थे. बीजेपी से कांग्रेस में वापसी करने वाली एक और नेता कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया गया है. इसके अलावा आप छोड़कर कांग्रेस में आईं अलका लांबा को चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ को बल्लीमारान से टिकट मिला है. कांग्रेस ने उन नेताओं पर भरोसा जताया है जो 2013 से पहले लगातार जीतते रहे हैं. राजेश लिलोठिया को पटेल नगर के बजाय मंगोलपुरी से इस बार मैदान में उतारा गया है. आदर्श शास्त्री को मिला टिकट कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री को द्वारका से मैदान में उतारा है. पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शनिवार को ही कांग्रेस में आए थे. पार्टी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें टिकट मिल गया. दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री की बेटी प्रियंका सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा, वरिष्ठ नेता कुंवर करण सिंह की बेटी अकांक्षा ओला, प्रदेश अध्यक्ष रहे राम बाबू शर्मा के बेटे विपिन शर्मा, पूर्व एमएलए हसन अहमद के बेटे अली मेहंदी को कांग्रेस ने टिकट दिया है. सूत्रों के मुताबिक बुराड़ी, करावल नगर, पालम और उत्तम नगर की सीटें कांग्रेस अपने सहयोगी आरजेडी को दी हैं. इन चारों क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. नामांकन दाखिल करने की आख़िरी तारीख 21 जनवरी है. 17 जनवरी को बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इससे पहले आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग और 11 फरवरी को मतगणना होगी.
तुरंत जॉइन किया AAP, कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली चुनाव का टिकट भी मिल गया!
तुरंत जॉइन किया AAP, कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली चुनाव का टिकट भी मिल गया!
Advertisement
Advertisement
Advertisement