आपने क्रिकेट की कॉमेंट्री किस-किस भाषा में सुनी है? पहले ज्यादातर लोग अंग्रेज़ी और हिंदी में सुनते थे. लेकिन फिर Jio Cinema आया. इसने क्रिकेट कॉमेंट्री के मायने बदल दिए. भोजपुरी, हरियाणवी जैसी रीजनल भाषाओं में भी क्रिकेट की कॉमेंट्री निकाल दी. लोग अपने-अपने क्षेत्र की भाषा में क्रिकेट की कॉमेंट्री सुनने लगे. लेकिन क्या आपने कभी संस्कृत में क्रिकेट की कॉमेंट्री सुनी है? ये आपको सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन एक आदमी ने ऐसा किया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.
संस्कृत में फर्राटा क्रिकेट कॉमेंट्री कर बंदे ने इंटरनेट हिला डाला, वीडियो देख दीवाने हुए लोग
बेंगलुरु के इस व्यक्ति ने तो कमाल ही कर दिया. वीडियो में एक स्थानीय मैच हो रहा है. नाम है -"द संस्कृत क्रिकेट."

संस्कृत हम सभी ने दसवीं क्लास तक तो पढ़ी ही है. उसके बाद ऑप्शनल है. लेकिन दसवीं की संस्कृत भी कहां याद रहती है किसी को! ज्यादा से ज्यादा लोगों को रामः-रामौ-रामाः ही याद होगा. लेकिन बेंगलुरु के इस व्यक्ति ने तो कमाल ही कर दिया. संस्कृत कॉमेंट्री का वीडियो इंस्टाग्राम पर समष्टि गुब्बी नाम के यूजर ने शेयर किया है.
वीडियो में एक लोकल मैच हो रहा है. नाम है -"द संस्कृत क्रिकेट." वीडियो की शुरुआत में इस व्यक्ति ने संस्कृत में मैच की रियल टाइम कॉमेंट्री की है. जैसे ही बल्लेबाज शॉट मारता है उसकी आवाज ऊंची हो जाती है. जो उस पल एक उत्साह जगा देती है. उसके आस-पास मौजूद दर्शक उसकी तारीफ करने लगते हैं और तालियां बजाने लगते हैं.
वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में इस कॉमेंट्री का मतलब कुछ इस प्रकार बताया गया है-
"गेंदबाज के हाथ में गेंद है. गेंदबाज बहुत दूर से आ रहा है. सब देखते हैं. वह एक अच्छा शॉट मारता है. और रन पूरा करने के लिए दौड़ता है. वे एक-दूसरे से बात करने जाते हैं. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है. सभी उत्साह से खेल रहे हैं. गेंदबाज फिर से आ रहा है और फिर से अच्छा खेला है. वह बहुत अच्छा खेल रहा है. उसका नाम मंजूनाथ है. तेज़ भागो."
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,
"क्या हम कह सकते हैं कि हमें अपने देश का पसंदीदा संस्कृत क्रिकेट कॉमेंटेटर मिला है? अरुणकुमार कलगी ने अच्छी कॉमेंट्री की है."
यह भी पढ़ें: अंग्रेजी में स्पीच देने की बजाय संस्कृत श्लोक पढ़ने लगे छात्र, प्रिंसिपल ने रोका तो FIR हो गई
वीडियो को इंस्टाग्राम पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इसे दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. रॉय नाम के यूजर ने लिखा,
"जियो सिनेमा हमें ये वाली कॉमेंट्री का ऑप्शन हमारे टैब में चाहिए."

आर्यन नाम के यूजर ने लिखा,
"सबसे सुंदर भाषा."

सुब्रमण्यम नाम के यूजर ने बड़ा आस्थावादी रिएक्शन दिया,
"अब भगवान भी ऊपर से क्रिकेट देख सकेंगे."

इस वीडियो में जो व्यक्ति कॉमेंट्री कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि वो संस्कृत के टीचर हैं. आपको उनकी कॉमेंट्री कैसी लगी, हमें जरूर बताएं.
वीडियो: तारीख: भारत से जापान कैसे पहुंची संस्कृत?