दिनभर काम करने के बाद थका हुआ महसूस करना एकदम नॉर्मल है. पर अगर रेस्ट करने के बाद भी ये थकान दूर नहीं होती, तो ये है क्रोनिक फ़टीग सिंड्रोम. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि क्रोनिक फ़टीग सिंड्रोम क्या है. ये क्यों होता है. क्रोनिक फ़टीग सिंड्रोम और रोज़ की थकान के बीच फ़र्क क्या है. और, क्रोनिक फ़टीग सिंड्रोम का इलाज कैसे किया जाता है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, सलमान खान किन बीमारियों से परेशान? दूसरी, खाने के बाद पेट फूलता है, भारी लगता है तो कौन-सी चीज़ें आएंगी काम? वीडियो देखें.
सेहत: हर वक्त थकान रहती है? क्रोनिक फ़टीग सिंड्रोम हो सकता है
क्रोनिक फ़टीग सिंड्रोम में व्यक्ति लगातार थकावट महसूस करता है. इमोशनल या फिज़िकल स्ट्रेस के बाद उसे बहुत ज़्यादा थकान महसूस होती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement