भले दिलजीत दोसांझ की अगली फिल्म 'सरदार जी-3' का ट्रेलर यूट्यूब पर न आया हो. फिल्म भारत में रिलीज न हो रही हो लेकिन कंट्रोवर्सी खूब हो रही है. फिल्म बनाने वाले भले कह रहे हों कि हानिया आमिर के साथ शूट पहलगाम हमले के पहले हो गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिलजीत दोसांझ को खूब सुनाया जा रहा है. सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में जानिए इंटरनेट पर जनता ने क्या-क्या कहा.
सोशल लिस्ट: हानिया आमिर Sardaar Ji 3 में, भयंकर ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ क्या करेंगे?
हानिया आमिर और दिलजीत पर इंटरनेट गुस्सा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement