The Lallantop

अमेरिका जाना है तो सोशल मीडिया पर 'जरा बच के', वर्ना वीजा नहीं मिलेगा

US Visa: 2019 से America वीजा फॉर्म में सोशल मीडिया आईडी मांगता रहा है. लेकिन अब सरकार और सख्त हो गई है. अब आपके Facebook, Instagram, X जैसे अकाउंट्स पर जो भी जानकारी है, वो वीजा देने या ना देने का कारण बन सकती है.

Advertisement
post-main-image
US Visa के लिए आवेदकों का सोशल मीडिया चेक करेगी अमेरिकी सरकार. (India Today)

अगर आप अमेरिका पढ़ाई या किसी और काम से जाना चाहते हैं, तो अब सिर्फ पासपोर्ट और इंटरव्यू से काम नहीं चलेगा. इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट भी दिखाने होंगे. अमेरिकी सरकार ने नया नियम बनाया है कि जो भी लोग F, M या J नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देनी होगी.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर बताया कि वीजा देने का फैसला पूरी तरह से देश की सुरक्षा से जुड़ा है. इसलिए सभी वीजा आवेदकों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सेटिंग्स 'पब्लिक' करनी होंगी.

अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

Advertisement

"तत्काल प्रभाव से F, M या J नॉन-इमिग्रेंट वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को पब्लिक कर दें, ताकि अमेरिकी कानून के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में उनकी पहचान और स्वीकार्यता साबित करने के लिए जरूरी जांच की जा सके."

दी हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका 2019 से इमिग्रेंट और नॉन-इमिग्रेंट वीजा फॉर्म में सोशल मीडिया आईडी मांगता रहा है. लेकिन अब सरकार और सख्त हो गई है. अब आपके इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे अकाउंट्स पर जो भी जानकारी है, वो वीजा देने या ना देने का कारण बन सकती है. सरकार उन लोगों को रोकना चाहती है जो अमेरिका की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं.

Advertisement

हाल ही में अमेरिका ने स्टूडेंट वीजा के इंटरव्यू कुछ समय के लिए रोक दिए थे, ताकि सोशल मीडिया जांच को और बेहतर बनाया जा सके. लेकिन अब अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जल्द ही F, M और J वीजा के इंटरव्यू दोबारा शुरू होंगे. लोगों को अपनी अपॉइंटमेंट की जानकारी संबंधित दूतावास की वेबसाइट पर चेक करते रहना चाहिए.

सरकार का कहना है कि वीजा देने से पहले यह देखना जरूरी है कि कोई व्यक्ति अमेरिका आकर कोई गलत काम तो नहीं करेगा. इसलिए अब यह भी जरूरी है कि वीजा मांगने वाला व्यक्ति अपने सोशल मीडिया पर क्या करता है, वह साफ तौर पर सामने हो.

वीडियो: रुस के पूर्व राष्ट्रपति की अमेरिका को धमकी, ईरान को न्यूक्लियर सपोर्ट देने को कहा

Advertisement