मुंबई में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) को एक कपल ने धमकी दी. कपल ने सलीम को रोककर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुलाने की बात कही. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले में सलीम खान के बॉडीगार्ड की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और कपल को गिरफ्तार कर लिया है.
सलमान खान के पिता को रोककर कपल बोला - ‘लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?’, पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस की पूछताछ में कपल ने बताया कि वो बस शरारत कर रहे थे. हालांकि, पुलिस FIR दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये घटना 18 सितंबर की है. सलीम खान बांद्रा स्थित अपने घर के पास एक बेंच पर बैठे थे. एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक उसी वक्त स्कूटर पर सवार एक कपल उनके पास आकर रुका और उन्होंने पूछा,
"लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या?”
ये बोलकर दोनों वहां से फरार हो गए. सलीम खान के बॉडीगार्ड ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में कपल ने बताया कि वे बस शरारत कर रहे थे.
जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई पर सलमान खान के घर फायरिंग कराने का आरोप है.
सलमान के घर बाहर फायरिंग हुई थीबता दें कि कुछ महीने पहले सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी. 14 अप्रैल को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के मुंबई स्थित घर पर पांच राउंड फायरिंग की थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया था कि फायरिंग के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था.
सलमान ने पुलिस को बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मारने के इरादे से फायरिंग की थी.
मामले में पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को फायरिंग के लिए ब्रीफ किया था. सिग्नल एप पर हुई बातचीत में अनमोल बिश्नोई ने शूटरों को बताया था कि ऐसे फायरिंग होनी चाहिए कि सलमान डर जाए. अनमोल ने शूटरों को ये भी कहा था कि वो सिगरेट पीते रहें, जिससे सीसीटीवी कैमरे पर वो नजर न आएं.
वीडियो: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बताया कैसे हुई उनसे पहली मुलाकात