दिल्ली के जंतर-मंतर (Congress protest at Jantar Mantar) पर 7 फरवरी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार 8 फरवरी को केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन (Kerala CM P Vijayan) लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के पूरे मंत्रिमंडल के साथ यहां प्रदर्शन करेंगे. केंद्र सरकार से इन नेताओं की क्या मांग है?
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं कर्नाटक और केरल के CM, मोदी सरकार से ये है डिमांड...
Karnataka के CM Siddaramaiah के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर राज्य को फंड नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को बताया,
"अगर हम टैक्स के रूप में 100 रुपए इकट्ठा करते हैं और इसे भारत सरकार को देते हैं तो हमें केवल 12-13 रुपए ही वापस मिलते हैं."
उन्होंने कहा कि कर्नाटक टैक्स कलेक्शन के मामले में दूसरे नंबर पर है, महाराष्ट्र नंबर एक पर है. इस साल कर्नाटक ने टैक्स के रूप में 4.20 लाख करोड़ रुपए का योगदान दिया है.
सिद्धारमैया ने आगे कहा कि केंद्र सरकार अगर बजट का आकार बढ़ाती है तो राज्यों को दिये जाने वाले फंड्स और अनुदानों का आकार भी बढ़ना चाहिए. उन्होंने पिछड़े राज्यों को केंद्र के तरफ से दी जाने वाली राशि के बारे में भी बात की. और कहा,
"हमें इस बात पर कोई आपत्ति नहीं है कि पिछड़े राज्यों को अतिरिक्त पैसा क्यों दिया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कांग्रेस को बहुत बुरा सुनाया, सीट जीतने की क्षमता पर ही सवाल उठा दिया
उन्होंने अपनी मांग रखी है कि संविधान के नियमों के अनुसार राज्य को पर्याप्त संसाधन दिए जाएं.
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता दिनेश गुंडुराव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा-
“हमने सूखे के इस दौर में केंद्र सरकार से बार-बार मदद मांगी. लेकिन हमें एक रुपया भी नहीं दिया गया.”
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि हमें कोरोना के दौरान भी जरूरी फंड्स नहीं दिए गए.
BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण के पांचों राज्यों में इस तरह की मांग उठ रही है. 5 फरवरी को केरल राज्य का बजट पेश करने के दौरान वहां के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने भी इस बारे में विधानसभा में बयान दिया. कहा,
"राज्य और केंद्र के बीच टैक्स का जो बंटवारा होता है, उसके हिसाब से दसवें वित्त आयोग के समय में केरल को 3.87 फीसदी हिस्सा मिलता था. लेकिन चौदहवें वित्त आयोग में ये 2.5 फीसदी हो गया और 15वें वित्त आयोग में गिर कर 1.925 फीसदी पर आ गया."
8 फरवरी को जंतर मंतर पर केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन के नेतृत्व में प्रदर्शन होना है.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कुत्ते वाला बिस्किट 'कांग्रेस कार्यकर्ता' को देने के आरोप पर जवाब दिया है
वीडियो: जंतर मंतर पर लल्लनटॉप से बात करते हुए लड़के ने CM योगी से क्या अपील कर दी?