The Lallantop

दसवीं के छात्र को फेल करने का डर दिखाकर एक साल तक यौन उत्पीड़न करता रहा टीचर, ऐसे हुआ खुलासा

आरोप है कि टीचर ने स्कूल कैंपस के बाहर कोचिंग संस्थानों में ले जाकर छात्र का दुष्कर्म किया.

Advertisement
post-main-image
भोपाल के दसवीं के छात्र के साथ दुष्कर्म का मामला आया. (फोटो-ANI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दसवीं कक्षा के छात्र के साथ उसका एक स्कूल टीचर करीब एक साल तक रेप करता रहा. आरोपी टीचर छात्र को फेल करने का डर दिखाकर उसका उत्पीड़न करता रहा. सालभर तक सबकुछ सहने के बाद परेशान छात्र ने अपनी परिजनों को इस सब की जानकारी दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मुताबिक, घटना भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की है. 28 साल का आरोपी टीचर स्कूल में केमिस्ट्री पढ़ाता था. करीब एक साल पहले टीचर ने डरा-धमका कर छात्र को प्रताड़ित किया. और इसका वीडियो भी बनाया. फिर आरोपी टीचर ने छात्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. और करीब एक साल तक धमका कर छात्र का शोषण करता रहा. आरोपी टीचर छात्र को स्कूल कैंपस के अलावा अन्य कोचिंग संस्थानों पर ले जाकर उसका उत्पीड़न करता रहा.

ये भी पढ़ें - भोपाल के प्राइवेट स्कूल में तीन साल की बच्ची का रेप, टीचर गिरफ़्तार

Advertisement

घटना से स्तब्ध परिजन छात्र के साथ थाने गए और आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एडिशनल डीसीपी महावीर सिंह मुजादले ने जानकारी दी कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

कुछ दिन पहले ही राजधानी भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र के एक अन्य स्कूल से भी इसी तरह की घटना का खुलासा हुआ. जहां एक स्कूल टीचर को गिरफ़्तार किया गया, जिस पर अपनी तीन साल की बच्ची से बलात्कार करने का आरोप लगा है. आरोपी टीचर 4-5 दिन से बच्ची के क्लास से बाहर जाने और वॉशरूम तक जाने की निगरानी कर रहा था. जब बच्ची वॉशरूम गई तो आरोपी टीचर ने उसका पीछा कर रेप किया. इसके बाद बच्ची दोबारा क्लास में चली गई. आरोपी को लगा कि बच्ची छोटी है तो घर पर कुछ नहीं बताएगी. उसने बच्ची को टॉफ़ी का लालच देकर किसी को ना बताने की हिदायत भी दी. हालांकि, बाद में केस खुल गया.
 

वीडियो: अमित शाह का नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना, कहा- 'आरक्षण खत्म करने के लिए...'

Advertisement

Advertisement