भोपाल के प्राइवेट स्कूल में तीन साल की बच्ची का रेप, टीचर गिरफ़्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लिया है और एक विशेष फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट गठित करने का निर्देश दिया है. भोपाल के पुलिस आयुक्त ने भी जांच के लिए एक SIT का गठन किया है.

बुधवार, 18 सितंबर को भोपाल पुलिस ने एक स्कूल टीचर को गिरफ़्तार किया है, जिस पर अपनी तीन साल की छात्रा का बलात्कार करने का आरोप है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मामले का संज्ञान लिया और मुख्य सचिव वीरा राणा को निर्देश दिया कि वो उच्च न्यायालय के चीफ़ जस्टिस के साथ मिलकर मुक़दमे के लिए एक विशेष फ़ास्ट-ट्रैक कोर्ट का गठन करें. भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने भी मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया है.
पूरा मामला क्या है?पुलिस के मुताबिक़, कथित घटना 13 सितंबर को हुई है. कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक निजी स्कूल के अंदर. पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रियंका शुक्ला ने द हिंदू को बताया कि लड़की की मां ने अगले दिन पुलिस को सूचना दी.
लड़की की मां ने अपनी बेटी के शरीर पर कुछ चोट के निशान और ख़ून देखा. जब उसने उससे इसके बारे में पूछा, तो लड़की ने कहा कि 'डैडी अंकल' (लड़की शिक्षक को इसी नाम से संबोधित करती थी) ने उसे अनुचित तरीक़े से छुआ था.
अगले दिन हमने बाल कल्याण समिति के सामने लड़की के बयान दर्ज किए. तब उसने बलात्कार के बारे में भी बताया.
पीड़िता के बयान के मुताबिक़, घटना एक शौचालय के पास हुई, जब वह वहां जा रही थी.
DCP ने कहा कि चूंकि लड़की की मां ने केवल अनुचित स्पर्श की शिकायत की थी, इसलिए उत्पीड़न की FIR दर्ज की गई. मगर बाद में लड़की के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65-(2) और 64 समेत POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं जैसे आरोपों को FIR में जोड़ा.
ये भी पढ़ें - कोलकाता डॉक्टर रेप केस में ममता सरकार का बड़ा फैसला, फिर भी काम पर नहीं लौटेंगे जूनियर डॉक्टर
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम क़ासिम रेहान है. क़रीब डेढ़ साल से स्कूल में कंप्यूटर पढ़ाता है. उसे 16 सितंबर को गिरफ़्तार किया गया था और अगले दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है. उसकी तबीयत ठीक है.
लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि उसने पहले भी ऐसी ही चीज़ें देखी थीं, लेकिन उसे नहीं लगा कि उसकी बेटी के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है.
इस बीच CM मोहन यादव ने कहा है कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि संबंधित स्कूल के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: अयोध्या: राम मंदिर में सफाई करने वाली लड़की से गैंगरेप, 9 लोगों पर लगे आरोप