The Lallantop

गर्मी की छुट्टियों पर सुप्रीम कोर्ट में बदला नियम, रिटायरमेंट से पहले CJI ने दिया बड़ा आदेश

नए आदेश के बाद से सुप्रीम कोर्ट दो सत्रों के लिए बैठेगी. पहला सत्र आंशिक कार्य दिवस के साथ शुरु होकर शीतकालीन सत्र की छुट्टियों तक चलेगा. वहीं कोर्ट का दूसरा सत्र शीतकालीन अवकाश के अंत से शुरु होगा.

Advertisement
post-main-image
सीजेआई 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं (PHOTO-इंडिया टुडे)

भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. लेकिन अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में CJI चंद्रचूड़ ने एक बड़ा आदेश दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में होने वाली गर्मी की छुट्टियों को बदल दिया है. आदेश के मुताबिक, अब कोर्ट में छुट्टियां नहीं बल्कि 'आंशिक कार्य दिवस' (Partial Working Days) होंगे. 2025 के कोर्ट कैलेंडर में गर्मी की छुट्टियों को अब 'आंशिक कार्य दिवस' के रूप में जाना जाएगा. इस बदलाव को सरकारी गजट नोटिफिकेशन में जारी कर दिया गया है.

Advertisement
7 हफ्ते की छुट्टी

सुप्रीम कोर्ट में अभी तक गर्मियों में 7 हफ्ते की छुट्टियां होती थीं. कई हलकों में इसकी आलोचना भी हुआ करती थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति के अप्रूवल से नियम बदल दिए हैं. इस फैसले से 'समर वैकेशन' के दौरान भी सुप्रीम कोर्ट की कुछ बेंच सुनवाई करेंगी. संशोधित नियमों के मुताबिक, ये आंशिक कार्य दिवस 26 मई, 2025 से शुरु होंगे. इसी दिन से सुप्रीम कोर्ट में गर्मी की छुट्टियां होती हैं, लेकिन अब नहीं होंगी. इसके बाद 14 जुलाई, 2025 से वापस फुल डे कोर्ट शुरु होगी. कोर्ट के कैलेंडर में कई शब्दों को भी बदला गया है. जैसे छुट्टियों के दौरान सुनवाई करने वाले जजों को 'वैकेशन जज' की जगह सिर्फ 'जज' कहा जाएगा. 

gazette notification
सरकारी गजट नोटिफिकेशन (PHOTO-इंडिया टुडे)
दो सत्र में सुप्रीम कोर्ट 

इस नए आदेश के बाद से सुप्रीम कोर्ट दो सत्रों के लिए बैठेगी. पहला सत्र आंशिक कार्य दिवस के साथ शुरु होकर शीतकालीन सत्र की छुट्टियों तक चलेगा. वहीं कोर्ट का दूसरा सत्र शीतकालीन अवकाश के अंत से शुरु होगा. आंशिक कार्य दिवस की अवधि क्या होगी, ये सीजेआई तय करेंगे. सीजेआई इस दौरान सुनवाई के लिए एक या एक से अधिक जजों की नियुक्ति भी कर सकते हैं.

Advertisement

ये जज एडमिशन के मामले से लेकर नोटिस और अर्जेन्ट मामलों पर सुनवाई करेंगे. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को सीजेआई का पदभार संभाला था. 10 नवंबर को उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा. उनके बाद सुप्रीम कोर्ट में सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना हैं, जो अगले सीजेआई के रूप में 11 नवंबर को शपथ लेंगे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: Article 370 पर J&K विधानसभा में बवाल, मारपीट की नौबत कैसे आई?

Advertisement
Advertisement