The Lallantop

CISF की पहली महिला DG नीना सिंह, जिन्होंने कभी नोबेल विजेता के साथ रिसर्च पेपर लिखे थे

CISF की नई DG Nina Singh शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान सुसाइड और नीरव मोदी के पीएनबी घोटालों की जांच में भी जुड़ी रही हैं.

Advertisement
post-main-image
नीना सिंह 2013 से 2018 के बीच CBI में भी काम कर चुकी हैं. वो CBI की जॉइंट डायरेक्टर थीं. (फोटो- ट्विटर)

देश को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाली सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) को पहली महिला डायरेक्टर जनरल मिल गई हैं (CISF first women DG Nina Singh). सरकार ने नीना सिंह को CISF का DG बनाया है. इसके साथ ही सरकार ने CRPF के नए DG की घोषणा भी की है. अनीश दयाल सिंह को CRPF का नया DG नियुक्त किया गया है.

Advertisement
राजस्थान पुलिस की पहली महिला DG रहीं

CISF की नई डायरेक्टर जनरल नीना सिंह 1989 बैच की IPS ऑफिसर हैं. वो राजस्थान कैडर से आती हैं. इससे पहले नीना राजस्थान पुलिस की भी पहली महिला DG रही हैं. वो फिलहाल CISF में स्पेशल DG की पोस्ट पर तैनात थीं. CISF से उनका रिश्ता साल 2021 में शुरू हुआ था. नीना का रिटायरमेंट 31 जुलाई 2024 में होना है. माने तब तक वो CISF के DG के रूप में काम करेंगी.

Advertisement

बिहार की रहने वाली नीना सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना विमेंस कॉलेज से की है. इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा JNU और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से की. वो 2013 से 2018 के बीच CBI में भी काम कर चुकी हैं. वो CBI की जॉइंट डायरेक्टर थीं. इस पद पर रहते हुए नीना ने कई हाई प्रोफाइल मामलों पर काम किया. इसके लिए उन्हें साल 2020 में अति उत्कृष्टता सेवा मेडल भी मिला था. नीना सिंह शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान सुसाइड और नीरव मोदी के पीएनबी घोटालों की जांच में भी जुड़ी रही हैं.

(ये भी पढ़ें: सरकार ने एयरपोर्ट पर CISF के 3000 पदों को खत्म किया, अब प्राइवेट सुरक्षाकर्मी काम करेंगे)

नोबेल विजेता के साथ रिसर्च पेपर लिखे

साल 2000 में वो राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के रूप में कार्यरत रहीं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए कई आउटरीच प्रोग्राम डिजाइन किए. नीना ने 2005-06 में अमेरिका की MIT यूनिवर्सिटी के लिए पुलिस स्टेशनों को पब्लिक के लिए सहज बनाने वाले एक प्रोजेक्ट पर काम किया. इतना ही नहीं वो नोबेल विनर अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं.

Advertisement

IPS नीना सिंह के पति भी सिविल सेवा में हैं. उनके पति रोहित कुमार सिंह राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. वो कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) थे. और फिलहाल केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय में सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं.

ITBP के DG को CRPF का DG बनाया गया

CRPF के नए DG अनीश दयाल सिंह 1988 बैच के IPS ऑफिसर हैं. वो मणिपुर कैडर से आते हैं. इससे पहले अनीश CRPF के DG एसएल थाओसेन के रिटायरमेंट के बाद एडिशनल चार्ज पर थे. थाओसेन 30 नवंबर को रिटायर हुए थे. इसके साथ ही IPS अनीश ITBP के DG के पद को संभाल रहे थे. वो CRPF के DG के पद पर 31 दिसंबर 2024 तक तैनात रहेंगे. उसके बाद उनका रिटायरमेंट है.

वीडियो: मोदी सरकार ने एयरपोर्ट सुरक्षा में क्या नया बदलाव कर दिया?

Advertisement