The Lallantop

जब एक गैंगस्टर ने लड़की की कार उठा ली और वो एक ठग के साथ बदला लेने निकल पड़ी

बाकी की डिटेल्स स्टोरी में पढ़िए.

post-main-image
बड़े देओल भाई बॉबी के नक़्शे क़दमों पर छोटे देओल भाई अभय चल पड़े हैं.
भई, वेब पर ओरिजिनल फिल्म बनाने और देखने का ज़माना चल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के सभी छोटे-बड़े एक्टर्स इसका हिसा बन रहे हैं. कोई प्रोड्यूसर बनकर तो कोई परफ़ॉर्मर बनकर. बात करें लेटेस्ट अपडेट की तो वेब वर्ल्ड में देओल परिवार का एक और सदस्य जुड़ गया है. कुछ दिन पहले बॉबी देओल की वेब फिल्म के बारे में पता चला था. अब अभय देओल की बारी है. अभय देओल, नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म 'चॉपस्टिक्स' में दिखने वाले हैं. क्या है इस फिल्म की कहानी? कौन-कौन काम कर रहा है? कौन बना रहा है? ये सब हम आपको आगे बता रहे हैं. सबसे पहले कहानी? चॉपस्टिक्स एक अंडर कॉंफिडेंट लड़की 'निरमा' की कहानी है. उसकी कार चोरी हो जाती है. फिर वो अपनी कार को मुंबई के एक गैंगस्टर से पाने के लिए एक ठग की मदद लेती है. ये फिल्म इस लड़की और उस ठग के बीच की दोस्ती और पूरे घटनाक्रम को रोचक तरीके से दिखाएगी. कौन काम कर रहा है? चॉपस्टिक्स में, मिथिला पालकर ने मेन लड़की का रोल किया है. जिन्हें आप इससे पहले इरफ़ान खान स्टारर फिल्म 'कारवां' और नेटफ्लिक्स की सीरीज 'लिटिल थिंग्स' में देख चुके हैं. वहीं अभय देओल ठग बने हैं, जिसका नाम 'आर्टिस्ट' है. अभय फिल्म 'ज़ीरो' के बाद अब एक्टिंग करते हुए दिखने वाले हैं. इन दोनों एक्टर्स के अलावा फिल्म में विजय राज़ भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे. बना कौन रहा है? सचिन यार्डी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जो इससे पहले 'ट्रैफिक सिग्नल', 'क्या सुपर कूल हैं हम' जैसी फिल्मों के स्क्रीन राइटर रह चुके हैं. कब आ रही है? ये फिल्म 31 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म की चर्चा तो बहुत समय से चल रही थी. मगर टीज़र गुरुवार 9 मई को आया है. लीजिए देखिए:
Video: कहानी अर्जुन कपूर की India's Most Wanted की जिसमें भारत के ओसामा बिन लादेन को पकड़ा जाता है