The Lallantop

EVM पर सवाल से लेकर हेट स्पीच... मुख्य चुनाव आयुक्त ने शायरी पढ़कर महफिल लूट ली

लोकसभा 2024 के चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस बीच उनके शायराना अंदाज की खूब चर्चा रही.

Advertisement
post-main-image
Loksabha Elections 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है. (तस्वीर-आजतक)

लोकसभा 2024 के चुनाव की तारीखों का एलान (Lok Sabha Elections 2024 Dates) हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. कुल सात चरणों में मतदान होंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरा चरण  26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण में वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. यहीं इसकी मतगणना 4 जून को होगी. विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए इस लिंक पर जाएं.

शायराना अंदाज ने लूटी महफिल

इस एलान के बीच सबसे दिलचस्प मुख्य चुनाव आयुक्त 'राजीव कुमार' का शायराना अंदाज रहा. उनके इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई बार शायरी पढ़ी. कभी अपनी लिखी हुई तो कभी किसी मशहूर शायर की. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भ्रामक जानकारियों को फैलाए जाने को लेकर CEC ने जो कहा, वो कुछ यूं है-

Advertisement

झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है.
पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाए धोखे के.

इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्तिगत हमलों से बचने और भाषा की मर्यादा बनाए रखने की अपील की. इसके लिए पढ़ा बशीर बद्र का शेर. जो कुछ इस तरह से है,

दुश्मनी जमकर करो लेकिन यह गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदा ना हों.

Advertisement

और ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि भारत में सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा हो और बात EVM की ना हो. दरअसल, चुनाव दर चुनाव रिजल्ट आने  के बाद EVM मशीनों पर सवाल उठते रहे हैं. विपक्षी दलों ने लगातार आरोप लगाए हैं कि EVM मशीनें हैक की जा रही हैं. चुनाव आयोग को निशाने पर रखा गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने सीधे तौर पर तो इन आरोपों का जिक्र नहीं किया, लेकिन इशारों-इशारों में एक शेर पढ़कर बहुत कुछ कह गए,

अधूरी हसरतों का इल्ज़ाम, हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा तुमसे नहीं होती, खता EVM की कहते हो.

इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से प्रकाशित 40 केस स्टडी और सवाल-जवाब की किताब भी दिखाई. चुनाव आयुक्त ने EVM मशीनों के एकदम सुरक्षित होने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, 4 जून को मतगणना, वोटिंग की तारीख भी घोषित

(ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे शिवांश ने लिखी है.)

वीडियो: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने युवाओं के लिए 5 बड़े ऐलान कर दिए

Advertisement