The Lallantop

छत्तीसगढ़: नाबालिग लड़के को चांटा मारने वाले कलेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

इससे पहले कलेक्टर रणवीर शर्मा का तबादला कर दिया गया था.

post-main-image
सूरजपुर का ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. फोटो- आजतक
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के पूर्व कलेक्टर रणवीर शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत उस नाबालिग लड़के के परिवार की तरफ से की गई है, जिसे रणवीर शर्मा ने पहले चांटा मारा और फिर पुलिसकर्मियों से भी पिटवाया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर शर्मा के खिलाफ जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. कुछ लोगों ने तो उन्हें 'सड़क छाप गुंडा' तक बताया था. मामले ने तूल पकड़ा तो कलेक्टर साहब ने अपनी तरफ से सफाई पेश करते हुए खेद जताया था. हालांकि ये काम ना आया और छत्तीसगढ़ सरकार ने रणवीर शर्मा को सूरजपुर से हटाकर रायपुर भेज दिया. और अब पीड़ित लड़के के परिवार ने सूरजपुर कोतवाली में अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है. खबरों के मुताबिक, लड़के के परिजन IAS अधिकारी के ट्रांसफर से संतुष्ट नहीं हैं. वे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि उनकी शिकायत दर्ज होने के बाद अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. पीड़ित के पिता राजेश्वर गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है,
"हमने पुलिस में शिकायत की है और हम चाहते हैं कि उनके (रणवीर शर्मा) खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. हमने कोतवाली में शिकायत रिसीव कराई है और रिसीविंग भी ली है. हम चाहते हैं कि उनके खिलाफ FIR हो."
राजेश्वर गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ली है, जिस कारण उनके शरीर में दर्द था. उसी की दवा लेने के लिए उनका बेटा घर से निकला था. डॉक्टर ने उन्हें पैरासीटामॉल लेने की सलाह दी थी. वही लेने के लिए बेटा मेडिकल स्टोर गया था. इसी दौरान कलेक्टर रणवीर शर्मा भी वहां पहुंचे. लड़के को देखकर वो इस कदर गुस्सा हो गए कि उससे फोन छीन कर फेंक दिया. इसके बाद डीएम ने लड़के को चांटा मारा. फिर उनके सुरक्षाकर्मियों ने लड़के को लाठियां भी मारी थीं. यह पूरा वाकया शनिवार 22 मई का है. मामले में राजनीति भी जारी इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति भी गर्म है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटना के अगले दिन यानी 23 मई को बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा पीड़ित के घर गए थे. उन्होंने और पार्टी के अन्य नेताओं ने प्रदेश सरकार से कलेक्टर के निलंबन और नाबालिग लड़के को पीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मुलाकात के बाद राजेश्वर गुप्ता ने केस दर्ज कराने का मन बनाया और कोतवाली सूरजपुर में शिकायत दर्ज कराई. तमाम घटनाक्रम के बीच रणवीर शर्मा को सूरजपुर से हटाकर मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाकर रायपुर भेज दिया गया है. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पीड़ित को पीटने वाले एक पुलिसकर्मी को भी लाइन हाजिर होने को कहा गया है. उधर, सीएम भूपेश बघेल ने पीड़ित लड़के को नया मोबाइल दिलाने के निर्देश भी जारी किए हैं. सीएम ने ट्वीट कर इस घटना पर खेद जताया था और कहा था कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. राज्य सरकार ने रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया जिलाधिकारी बनाया है.