बॉलीवुड में म्यूज़िक कंपोज़र वाजिद खान के चले जाने से शोक की लहर है. और अब सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. एक्ट्रेस चंदना ने आत्महत्या कर ली है. वे 29 साल की थीं. वीडियो में बताई वजह यह घटना 28 मई की है. हालांकि सोमवार सुबह को ही इसके बारे में पता चला. कृष्णमूर्ति लेआउट स्थित अपने घर में चंदना ने ज़हर पीकर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ऐसा करने से पहले उन्होंने अपने फ़ोन पर वीडियो बनाया. इस वीडियो में उन्होंने ऐसा कदम उठाने के पीछे वजह बताई. उनका कहना था कि वे अपने बॉयफ्रेंड दिनेश से ब्रेकअप हो जाने की वजह से ऐसा कर रही हैं. बताया कि इस ब्रेकअप ने उनको एक गहरा ज़ख्म दिया है. 'तेलुगू समयम' के सूत्रों से पता चला है कि चंदना और दिनेश पांच साल से रिलेशनशिप में थे. कथित तौर पर दिनेश उन्हें धोखा दे रहा था. दूसरी लड़कियों के साथ भी डेटिंग कर रहा था. यह बात चंदना के माता-पिता को भी पता थी. इसलिए वे इस रिश्ते के खिलाफ थे. वीडियो में चंदना ने यह भी कहा कि उन्हें पिछले पांच साल में हर तरीके से इस्तेमाल किया गया. इस सबके बावजूद वे उसके साथ ही अपना भविष्य देखती थीं और बार-बार उसे शादी के लिए पूछती थीं. दिनेश बार-बार यह सवाल टाल देता था. 'फ्री प्रेस जर्नल' में बताया गया है कि दिनेश ने शादी के लिए शर्त लगाई कि रिश्ता के लिए बात करने के लिए चंदना के मां-बाप उसके घर आएं. चंदना के मां-बाप ने ऐसा किया भी. लेकिन वहां दिनेश के मां-बाप ने चंदना के चरित्र पर ही कीचड़ उछालना शुरू कर दिया. चंदना इस रिजेक्शन को बर्दाश्त नहीं कर सकीं. अस्पताल पहुंचने तक देर हो चुकी थी बताया जा रहा है कि चंदना ने यह वीडियो अपने मां-बाप और अपने बॉयफ्रेंड दिनेश को भेज दिया था. सूत्रों के मुताबिक़, दिनेश ही उन्हें बेंगलुरु के एक अस्पताल लेकर गया. वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उसके बाद दिनेश वहां से फरार हो गया. चंदना के मां-बाप ने सिद्दागुंतापल्या पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करा दी है. यह दावा करते हुए कि चंदना की आत्महत्या की वजह दिनेश के घर वालों द्वारा अपमानित होना और खुद दिनेश हैं. पुलिस ने दिनेश, उसके मां-बाप और उसके अंकल को हिरासत में ले लिया है.
वीडियो देखें: रोनित रॉय ने टीशर्ट से मास्क बनाने का वीडियो ट्वीट किया और अमेरीका में बवाल कट गया
कन्नड़ एक्ट्रेस चंदना ने ख़ुदकुशी करने से पहले वीडियो में इसकी वजह भी बताई
एक्ट्रेस ने ज़हर पीकर अपनी जान दे दी.
Advertisement

चंदना अपने बॉयफ्रेंड दिनेश के साथ; एक दूसरी फोटो में चंदना
Advertisement
Advertisement
Advertisement