The Lallantop

कच्ची मछली डालकर बनाई चाय, वजह जान टी लवर्स का भेजा फ्राई हो जाएगा!

एक यूजर ने अपना दुख जताते हुए लिखा, “भैया, मैं शाकाहारी हूं, कुछ तो छोड़ दो. कसम से इंफ्लुएंसर लोगों ने तबाही मचा देनी है एक दिन.”

Advertisement
post-main-image
चाय में महिला ने एकदम से मछली का एक टुकड़ा डाल दिया. (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)

यार सिर दर्द कर रहा है, तलब लग रही है, नींद आ रही है, थकान महसूस हो रही है, प्रेशर नहीं बन रहा है… ये सब चाय लवर्स के चाय पीने के बहाने हैं. लेकिन इन्हीं चाय लवर्स के लिए एक ऐसी चाय आई है जिसे देखकर ये लोग चाय पीने से ही इनकार कर देंगे. इस चाय में चाय पत्ती, दूध, चीनी,अदरक के साथ एक और खास चीज़ मिलाई गई है. इस खास चीज़ का नाम मछली है. आइए आपको इस इस्पेशल्ल्ल्ल चाय के बारे में बताते हैं.

Advertisement

मछली वाली चाय को X (पूर्व ट्विटर) पर @price_trader_ नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. इस अकांउट पर कई वायरल वीडियोज़ शेयर किए जाते हैं. इस वीडियो में चाय बनती देख सकते हैं. लेकिन एकदम से चाय बना रही महिला उसमें मछली का एक टुकड़ा डाल देती है. फिर उसे पकाती है. चाय को छानकर कप में डालती है और पकी हुई मछली को स्टिक से कप पर लगा देती है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,

"चाय लवर्स कहां हैं? 
आपके लिए कुछ है."  

Advertisement

वीडियो में महिला ने बताया है कि पहले एक वीडियो में वो चाय बना रही थीं, तो किसी ने कॉमेंट करके कहा कि आप तो बंगाली हैं, मछली वाली चाय बनाइए. इसलिए उन्होंने ये चाय बनाई और आगे पूछा भी कि और बताओ दूसरी कौनसी चाय बनानी है?

वीडियो देखकर जिन लोगों को चाय पसंद है वो तो कॉमेंट कर ही रहे हैं, लेकिन जिन्हें चाय पसंद नहीं है वो भी कॉमेंट कर रहे हैं. राजू नाम के एक यूजर ने लिखा,

“बस कर भाई. देखकर मर जाएंगे.”

Advertisement

एक यूजर ने लिखा,

“भाई, ऐसी चाय का वीडियो दिखाया है कि अब चाय सामने आते ही उसमें मछली दिखने लगती है.”

एक यूजर ने मीम शेयर की. जिसमें लिखा है, 

“गरूड़ पुराण में इसके लिए अलग सज़ा है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा,

“मुझे ये देखकर लगभग उल्टी आ गई.”

दिव्यांश नाम के एक यूजर ने अपना दुख जताते हुए लिखा,  

“भैया, मैं शाकाहारी हूं, कुछ तो छोड़ दो. कसम से इंफ्लुएंसर लोगों ने तबाही मचा देनी है एक दिन.”

तो ये तो हो गई मछली वाली चाय. आपने आजतक कौन-कौनसी चाय पी या बनाई है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

ये भी पढ़ें: मछली खाने के बाद ऐसा संक्रमण फैला, डॉक्टरों को महिला के चारों हाथ-पैर काटने पड़े

Advertisement