The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Couple Caught Having Sex on Historic Grave in Cemetery, Sparks Outrage and Shock

प्यार की हदें पार! कब्रिस्तान में जोड़े की हरकत देख दंग रह गए लोग

Cemetery couple caught red handed: घटना अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत की है. इस कपल की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब पुलिस को उनकी कार में प्रतिबंधित ड्रग्स मिले.

Advertisement
Florida USA
इस जोड़े को एक ऐतिहासिक कब्रिस्तान में एक कब्र पर शारीरिक संबंध बनाते हुए पकड़ा गया (फोटो- AI)
pic
दिग्विजय सिंह
4 अप्रैल 2025 (Updated: 19 अप्रैल 2025, 01:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ्लोरिडा के बुशनेल स्थित ऐतिहासिक कब्रिस्तान में एक जोड़े को कब्र पर शारीरिक संबंध बनाते पकड़ा गया. यह घटना वाइल्ड काउ प्रेयरी कब्रिस्तान की है, जो 1850 के दशक की पुरानी कब्रों के लिए जाना जाता है और जिसे 2021 में 'नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेसेज़' में शामिल किया गया था.

फ्लोरिडा हाईवे पट्रोल द्वारा दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 38 वर्षीय जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 वर्षीय स्टेफ़नी के. वेगमैन को कब्र संख्या 43 पर आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. NYpost की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने देखा कि एक Nissan कार कब्रिस्तान के मुख्य द्वार पर खड़ी की है, जिसकी खिड़कियां खुली हैं लेकिन वाहन में कोई भी मौजूद नहीं था. यह कार वैगमैन की थी. पुलिस अधिकारी ने जब कार को संदिग्ध स्थिति में देखा, तो उन्होंने कब्रिस्तान के अंदर जाकर जांच की. इसी दौरान कपल कब्र के ऊपर आपत्तिजनक अवस्था में मिले. 

ये भी पढ़ें- अब दौड़ेंगे स्पर्म: 'थ्री इडियट्स' का सीन अब बनेगा रियलिटी! IPL जैसी टेक्नोलॉजी के साथ देखेगी दुनिया

कार में मिले ड्रग्स

लेकिन ब्राउन और वैगमैन की मुश्किलें तब ज्यादा बढ़ गईं जब कार की तलाशी लेने पर पुलिस को नशीले पदार्थ मिले. पुलिस को कार में मेथामफेटामिन (meth), ज़ैनैक्स (Xanax) और ऑक्सिकोडोन (Oxycodone) जैसे प्रतिबंधित ड्रग्स मिले. वेगमैन को मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार कर काउंटी जेल में भेजा गया, जबकि ब्राउन को पैर में पहले से मौजूद चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस का कहना है कि ब्राउन के खिलाफ भी जल्द ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन पर किन धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर हैरानी और निंदा दोनों देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जिस कब्रिस्तान में ब्राउन और वैगमैन को पकड़ा गया वहां आखिरी बार अंतिम संस्कार 1924 में हुआ था. और तब से यह स्थान शांतिपूर्ण स्मृति स्थल के रूप में जाना जाता रहा है. 

ये भी पढ़ें- सेक्स करते समय ये गलती कर रहे? कहीं महंगी न पड़ जाए! STD होने का खतरा है

वीडियो: अतीक अहमद को कब्रिस्तान लाया गया तो पड़ोसियों को यूपी पुलिस ने रोका, क्या बोले लोग?

Advertisement