The Lallantop

CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत

इंडियन एयरफोर्स ने दी जानकारी.

Advertisement
post-main-image
जनरल बिपिन रावत (फाइल फोटो)
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत नहीं रहे. इंडियन एयरफोर्स ने इसकी पुष्टि की है. इंडियन एयरफोर्स के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया,
गहरे अफसोस के साथ अब यह पता चला है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और हेलिकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है.
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया,
तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के निधन से गहरा दुख हुआ. उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ है.  आजतक के प्रमोद माधव की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी जिसका नाम कृष्णासामी है, उसके मुताबिक, उसने एक तेज आवाज सुनी. इसके बाद वह घर से बाहर निकला. उसने देखा कि एक हेलिकॉप्टर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर टकराते हुए आग का गोला बन गया. कृष्णासामी के मुताबिक, जब हेलिकॉप्टर पेड़ से टकरा रहा था, तब उसमें आग लग चुकी है.  इसी दौरान कृष्णासामी ने 2-3 लोगों को हेलिकॉप्टर से कूदते हुए देखा, सभी के शरीर में आग लगी हुई थी.  कृष्णासामी ने अपने साथियों को इकट्ठा किया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जितनी भी लाशें मिली हैं, वह 80 फीसदी तक जल चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement