The Lallantop

लाइव शो में बॉडी शेमिंग का न्यूज एंकर ने ऐसा जवाब दिया दुनिया तारीफ कर रही

एंकर ने लाइव कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक द्वारा किए गए ईमेल का मुंहतोड़ जवाब दिया.

Advertisement
post-main-image
लेस्ली की इस प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की गई. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

कनाडा की एक न्यूज एंकर ने लाइव शो के दौरान एक बॉडी शेमिंग कॉमेंट पर जो रिप्लाई दिया, उसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. एंकर ने लाइव कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक द्वारा किए गए ईमेल का मुंहतोड़ जवाब दिया (Canadian Anchor replies to body shaming live). इस पूरे इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कनाडा की समाचार एजेंसी हॉर्टन ग्लोबल न्यूज मॉर्निंग की एंकर लेस्ली हॉर्टन चैनल पर ट्रैफिक रिपोर्ट दे रही थीं. कार्यक्रम के एक सेगमेंट में जब वो दर्शकों के मेल को पढ़ रही थीं तभी उन्हें एक मेल मिला जिसमें एक दर्शक ने उनके अपियरेंस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दर्शक ने सवाल करते हुए लिखा कि क्या लेस्ली प्रेग्नेंट हैं.        

लेस्ली ने मेल का जवाब देने से पहले कुछ पल लिए, और कहा कि वो बस एक मेल का जवाब देंगी. जहां उन्हें उनकी प्रेगनेंसी के लिए बधाई दी गई है. लेस्ली ने मेल को पढ़ना जारी रखा. उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से जवाब देते हुए कहा,

Advertisement

“अगर आप पुरानी बस ड्राइवर पैंट पहनने जा रहे हैं, तो आपको इस तरह के ईमेल की उम्मीद करनी होगी. तो इसके लिए धन्यवाद.”

इसके बाद लेस्ली ने सीधे उस व्यक्ति को जवाब दिया जिसने उनके कपड़ों के बारे में कमेंट किया था. उन्होंने कहा,

“नहीं, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैंने पिछले साल कैंसर के कारण अपना गर्भाशय खो दिया था. मेरे उम्र की महिलाएं ऐसी ही दिखती हैं. अगर आपके लिए ये अपमानजनक है, तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.”

Advertisement

उन्होंने अपने ऑन-एयर संदेश को समाप्त करते हुए कहा, आप अपने द्वारा भेजे गए ईमेल के बारे में सोचें.        

लेस्ली की इस प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की गई. कई लोगों ने बॉडी शेमिंग के खिलाफ खड़े होने के लिए उनकी प्रशंसा की. कनेडियन कैंसर सोसाइटी ने लिखा कि आप कैंसर योद्धा हैं और हर जगह महिलाओं के लिए चैंपियन हैं. आप जो कर रही हैं वो जारी रखें.

एक और यूजर ने कहा कि कैंसर हो या न हो, मेरी राय में आप सही हो. नफरत करने वालों को नजरअंदाज करो और ऐसा करना जारी रखो.

वीडियो: अमेरिका और ब्रिटेन ने कनाडा पर भारत से क्या कह दिया? लोगों को चुभ जाएगा

Advertisement