The Lallantop

माता के मंदिर में चोर ने चोरी किए गहने, फिर कान पकड़ मांगी माफी, CCTV में सब दिख गया

ये घटना उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की है. 10 जनवरी की रात को एक चोर माता के मंदिर का ताला तोड़कर घुस गया. उसने सबसे पहले माता की मूर्ति पर चढ़े कीमती जेवरों को चुराया. फिर कान पकड़कर माफी मांगी और वहां से भाग गया.

Advertisement
post-main-image
झांसी में माता के मंदिर में हुई चोरी. (फोटो- इंडिया टुडे)

मंदिर में चोरी की तमाम घटनाओं के बारे में सुना होगा. जिसमें आमतौर पर चोर चोरी करके भाग जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी में एक 'आस्थावान' चोर की खबर आई है. अज्ञात चोर ने पहले माता के मंदिर में चोरी की. बाद में अपराध का बोध होने पर कान पकड़कर माता से माफी भी मांगी. और फिर भाग गया. यह सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला झांसी के गरौठा क्षेत्र स्थित बड़ी माता मंदिर का बताया जा रहा है. इंडिया टुडे से जुड़े अजय झा की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 10 जनवरी की रात को अंधेरे में एक अज्ञात चोर माता के मंदिर का ताला तोड़कर घुस गया. उसने सबसे पहले माता की मूर्ति पर चढ़े कीमती जेवरों को चुराया. फिर कान पकड़कर माफी मांगी और वहां से भाग गया. घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब सुबह श्रद्धालुओं ने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया. जिसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी.

Jhansi
चोरी करता हुआ अज्ञात शख्स.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. जिसमें अज्ञात शख्स को साफ तौर पर चोरी करते हुए देखा जा सकता है. जिसमें चोर नीले रंग की हुडी और सिर पर टोपी लगाए हुए है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर मंदिर में घुसता है. बाद में एक-एक कर सभी मूर्तियों के पास जाता है. चोर मूर्तियों से गर्म कपड़ों को हटाता है और फिर एक मूर्ति पर पहनाए हुए जेवरों को चुरा लेता है. बाद में अन्य मूर्तियों के साथ भी यही करता है. इसके बाद वह मंदिर से निकलने लगा. और रुक कर दो बार भगवान के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा.

Advertisement

घटना को लेकर जब गरौठा थाना प्रभारी से बात की गई. उन्होंने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. लेकिन अभी तक मंदिर प्रबंधन या किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद ही पता चलेगा कि कितनी चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात चोर को तलाश कर रही है.

वीडियो: ओवैसी के 'हिजाब वाली बेटी' के बयान पर बीजेपी-शिवसेना ने क्या कह दिया?

Advertisement
Advertisement