The Lallantop

भारत ने कनाडा से कहा 41 राजनयिक वापस बुलाओ तो ट्रूडो ने क्या कहा?

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने कनाडा से अपने राजनयिकों की संख्या घटाकर 21 पर लाने को कहा है. इसी पर ट्रूडो से सवाल हुआ था.

Advertisement
post-main-image
भारत के साथ रिश्तों के लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अब क्या कहा है? (फाइल फोटो: PTI)

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा की मंशा भारत के साथ तनाव को और बढ़ाने की नहीं है. कनाडा के CBC न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक PM ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा सरकार भारत के साथ रिश्ते बनाए रखने का प्रयास करती रहेगी. जस्टिन ट्रूडो का ये बयान फाइनेंशियल टाइम्स की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने कनाडा से कहा है कि वो अपने 41 राजनयिकों को भारत से वापस बुला ले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर को कनाडा की राजधानी ओटावा में PM जस्टिन ट्रूडो ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उनकी सरकार भारत से कनाडा में रह रहे भारतीय राजनयिकों को हटाने के लिए कहेगी. इसके जवाब में ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार नई दिल्ली के साथ संबंध बनाए रखने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- भारत से पंगा होने के बाद कनाडा पर कौन कर रहा ताबड़तोड़ साइबर हमले?

Advertisement

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री मेलानी जोली दोनों ने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की. रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने 3 अक्टूबर को कहा,

"हम भारत सरकार के संपर्क में हैं. हम कनाडाई राजनयिकों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं और हम निजी तौर पर बातचीत करना जारी रखेंगे."

कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा कि राजनयिक बातचीत तब सबसे अच्छी होती है, जब वो सार्वजनिक नहीं होती हैं.

Advertisement

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार ने कनाडा से कहा है कि वो 10 अक्टूबर तक अपने 41 राजनयिकों को कनाडा वापस बुला ले. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारत में कनाडा के 62 राजनयिक हैं, जिन्हें घटाकर भारत सरकार ने 21 करने को कहा है. इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस मामले में कनाडाई विदेश मंत्रालय और भारत सरकार ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो को अब श्रीलंका के विदेश मंत्री ने लपेटा, आतंकियों को लेकर कनाडा पर बड़ा आरोप लगाया

Advertisement