The Lallantop

CA फाइनल एग्जाम: बहन ऑल इंडिया टॉपर तो भाई ने 18वीं रैंक लाकर किया कमाल

मुरैना की नंदिनी और सचिन की उम्र में दो साल का फासला, लेकिन साथ-साथ की पढ़ाई.

Advertisement
post-main-image
सचिन अग्रवाल और नंदिनी अग्रवाल ने पहली बार सीए एग्जाम दिया, और पहली ही बार में जलवा दिखा दिया. (फोटो-आजतक)
भाई-बहन की जोड़ी ने सीए का फाइनल एग्जाम (CA Final Exam) एकसाथ क्लियर किया. रैंकिंग में बहन ने भाई को पीछे छोड़ दिया. मुरैना की नंदिनी अग्रवाल (Nandini Agrawal) की ऑल इंडिया रैंक 1 रही. वहीं भाई सचिन अग्रवाल (Sachin Agrawal) की 18वीं रैंक आई. भाई-बहन बचपन से मुरैना के विक्टर कान्वेंट स्कूल में पढ़े हैं. दोनों ने एकसाथ ही इस एग्जाम की तैयारी शुरू की थी. नंदिनी ने हासिल किए 614 अंक नंदिनी को 800 में से 614 अंक मिले हैं. नंदिनी और सचिन ने आजतक को बताया कि दोनों ने साथ में तैयारी करते हुए इस बात का हमेशा ध्यान रखा कि पढ़ाई में गंभीरता रहे. बाकी भाई-बहनों की तरह उनके बीच भी जमकर झगड़ा होता था. हालांकि दोनों एक दूसरे की पढ़ाई में मदद भी करते थे. एक दूसरे के मॉक क्वेशचन पेपर की कॉपी चेक करते थे. नंदिनी ने बताया कि उन्हें और उनके भाई को पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई. आमतौर पर इस एग्जाम में दो-तीन प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. इसके बाद परिवार और दोस्तों का दबाव आने लगता है. लेकिन उनके माता-पिता ने तैयारी के समय उनकी काफी मदद की. हमेशा हौसला बढ़ाते रहे. नंदिनी और सचिन की उम्र में दो साल का फासला है लेकिन बोर्ड की परीक्षा दोनों ने साथ में दी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नंदिनी अग्रवाल ने कहा कि मैंने बचपन में दो क्लास छोड़ दी थीं. दूसरी कक्षा से ही हम भाई-बहन क्लासमेट रहे हैं. सचिन ने आजतक से कहा कि सीए फाइनल में उन्हें 70% मार्क्स मिले हैं और वे इससे संतुष्ट हैं. उनका कहना था उन्हें पता था कि उनकी बहन अच्छा करेगी. नंदिनी को पहली रैंक मेहनत के वजह से ही मिली है. सीएम शिवराज ने भी दी बधाई भाई-बहन की इस सफलता पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दोनों को बधाई दी. सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि
"नंदिनी अग्रवाल को परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक वन आने पर दिल से बधाई. उनके भाई सचिन को ऑल इंडिया रैंक 18 आने पर शुभकामनाएं. हमें आप पर गर्व है."
सचिन और नंदिनी दोनों भाई-बहन सामान्य परिवार से आते हैं. इनके पिता इनकम टैक्स कंसल्टेंट हैं, तो मां गृहिणी हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement