The Lallantop

Budget 2025: निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में पेश करेंगी बजट, आम से लेकर खास तक, सबको मिलेगी सौगात!

Budget 2025: आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर तक हर किसी की निगाहें आज इस बजट पर रहेंगी. इस बजट में कई खास एलान हो सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार टैक्स पर भी रियायत दे सकती है. 2025 के बजट में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है? जान लीजिए

post-main-image
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करने वाली हैं (फोटो: इंडिया टुडे)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी 1 फरवरी को देश का आगामी बजट पेश करने वाली हैं (Budget 2025). आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट सेक्टर तक हर किसी की निगाहें आज इस बजट पर रहेंगी. इस बजट में कई खास एलान हो सकते हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार टैक्स पर भी रियायत दे सकती है. साथ ही महंगाई का ग्राफ गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. 

इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से लेकर 31 मार्च 2026 के दौरान GDP ग्रोथ 6.3% से लेकर 6.8% रहने का अनुमान है. वहीं रिटेल महंगाई की बात करें तो 2024 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 4.9% हो गई. बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे, बजट पेश होने के एक दिन पहले पेश किया जाता है. इसमें देश की GDP का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है. साथ ही महंगाई के बारे में भी पता चलता है. 2025 के बजट में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है. ये भी जान लीजिए.

टैक्स को लेकर मिल सकती है रियासत

बजट 2025 में नए रिजीम में 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स फ्री किया जा सकता है. साथ ही 15 से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान भी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. नई रिजीम के तहत बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है. बता दें कि इसमें अब तक 6 टैक्स ब्रैकेट हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी

एक्साइज ड्यूटी के चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ जाती है. अभी पेट्रोल पर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगती है. बजट 2025 में सरकार इसमें कटौती कर सकती है. जिससे इनके दाम घट सकते हैं.

किसानों को मिलेगा लाभ

बजट 2025 में देश के किसानों के लिए तोहफा हो सकता है. सरकार PM किसान सम्मान निधि योजना की राशि 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये तक कर सकती है. इस योजना का लाभ देश के साढ़े 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है. अब तक 3 किश्तों में 2-2 हजार करके ये रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे. अब इस राशि की बढ़ने की संभावना जताई जा रही हैं.

युवाओं के लिए इंटर्नशिप के मौके

केंद्र सरकार 'एकीकृत राष्ट्रीय रोजगार नीति' ला सकती है. इसमें युवाओं को रोजगार देने वाली सभी मंत्रालयों की योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. ग्रामीण इलाके के ग्रेजुएट्स के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का एलान भी किया जा सकता है. जिसके तहत सरकारी दफ्तरों में काम करने के लिए इंटर्नशिप करने का मौका मिल सकता है.

हेल्थ सेक्टर के बजट में बढ़ोतरी

हेल्थ सेक्टर का बजट तकरीबन 10% तक बढ़ाया जा सकता है. इसी के साथ अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेज में 75 हजार सीटें जोड़ने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. बजट में पिछले साल सरकार ने हेल्थ के लिए 90 हजार 958 करोड़ रुपये दिए थे. इसके अलावा, कुछ मेडिकल इक्विपमेंट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी भी कम की जा सकती है. 

बजट भाषण और बजट से जुड़ी हर जानकारी आप द लल्लनटॉप पर लाइव देख सकते हैं. 

वीडियो: खर्चा पानी: आर्थिक सर्वे में क्या बात सामने आई? बजट में कौन से 5 बड़े ऐलान हो सकते हैं?