केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया. इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि, बजट के बाद प्रमुख इंडेक्स में खास बदलाव नहीं दिखा और बाजार लगभग स्थिर ही बंद हुआ.
आम बजट देख कितना खुश हुआ शेयर बाजार? कौन से शेयर गिरे, किसने किया कमाल?
Stock Market Budget 2025: सेंसेक्स 5.39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 26.25 अंक गिरकर 23,482.15 पर बंद हुआ. लेकिन, किन कंपनियों पर बजट का बढ़िया असर दिखा? सब जानिए

बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल रही. शुरुआती रुझानों में सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा गिर गया. हालांकि, बाज़ार बंद होते-होते थोड़ा संभलता दिखा. सेंसेक्स 5.39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 26.25 अंक गिरकर 23,482.15 पर बंद हुआ.
बजट के बाद चमकने वाले सेक्टर: एफएमसीजी, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल
बजट के बाद एफएमसीजी, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयरों में 15 अंकों की तेजी आई और इसकी कीमत ₹235 तक पहुंच गई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पीएम धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद कृषि सेक्टर के शेयरों में उछाल देखने को मिला. कावेरी सीड कंपनी के शेयर में 13.49%, मंगलम सीड्स में 7.09%, नाथ बायो-जीन्स में 5.77%, धनुका एग्रीटेक में 2.61% की बढ़त देखने को मिली.
टॉप गेनर्स: ट्रेंट, आईटीसी होटल्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आयशर मोटर्स
बजट के बाद गिरने वाले सेक्टर: इंफ्रा, मेटल, फार्मा, ऑयल & गैस
सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे के लिए अपेक्षाकृत कम खर्च की घोषणा के बाद सीमेंट कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2.7% टूटे. अडानी ग्रुप की अंबुजा और ACC सीमेंट के शेयरों में क्रमशः 4.5% और 2.3% तक की गिरावट देखने को मिली. वहीं श्री सीमेंट और डालमिया भारत के शेयर भी 3% और 2% तक नीचे आ गए थे. पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयर 151 अंक गिरकर बीएसई सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में शामिल हो गए.
टॉप लूजर्स: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, L&T, सिप्ला, ग्रासिम इंडस्ट्रीज.
वीडियो: बजट 2025: विधानसभा चुनाव के साल बिहार को क्या मिला?