न्यूज़ एजेंसी PTI का ट्वीट देखिए.

हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने इस बार टैक्स को लेकर बड़ी छूट का एलान तो किया है, लेकिन एक बात उन्होंने ऐसी कह डाली कि लोगों में कन्फ्यूज़न होना लाज़िमी था. उन्होंने कहा कि लोगों के पास विकल्प होगा कि वो पुराने टैक्स स्लैब के हिसाब से इनकम टैक्स दें या नए टैक्स स्लैब के हिसाब से. और अगर लोग नए टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स पे करेंगे तो उन्हें पुरानी छूटें छोड़नी होंगी.# और वो झोल-
यानी ये निश्चित है कि कुछ छूटें ऐसी हैं जो अब लागू नहीं होंगी. हो सकता है कि पिछली बार दिया गया स्टेंडर्ड डिस्कशन अब समाप्त हो गया हो. या 80c के कुछ रिबेट. निर्मला सीतारमण ने कहा है कि-
पहले 100 से ज़्यादा इनकम टैक्स डिडक्शन और एग्ज़म्पशन थे. अब इनमें से 70 हटा लिए गए हैं. जिससे कि टैक्स सिस्टम को सरलीकृत किया जा सके और आयकर की दर कम की जा सके.और लेटेस्ट अपडेट ये है कि अगर आपको नए स्लैब के हिसाब से इनकम टैक्स पे करना है तो 80C, 80D, LTC, HRA जैसे कई एग्ज़म्पशन छोड़ने पड़ेंगे. इन स्थितियों में कई लोगों के लिए पिछला वाला टैक्स स्लैब फायदेमंद हो सकता है और कईयों के लिए नया वाला.
वीडियो देखें:
अर्थात: बजट 2020 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण को क्या नहीं करना चाहिए?-