केरल में कथित रूप से दहेज की मांग के कारण एक महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक शहाना के भाई जसीम नास ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन का प्रेमी ईए रूवाइज पैसों को लेकर लालची था.
डॉक्टर सुसाइड केस: 'दहेज' मांगने वाले रूवाइज के बारे में बोला शहाना का भाई, 'वो था ही लालची'
शहाना के भाई जमीस नास के मुताबिक उन्होंने आरोपी रूवाइज के परिवार को आश्वासन दिया था कि वो उन्हें ‘जितना पैसा संभव होगा उतना पैसा’ देंगे, लेकिन वो और उसके माता-पिता दहेज लेने पर अड़े थे.

इंडिया टुडे से जुड़ीं मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक जसीम नास ने बताया कि उनका परिवार रजिस्टर मैरिज के लिए भी तैयार था. लेकिन ईए रूवाइज पैसों का लालची था. वो अपने माता-पिता की इच्छा के नाम पर दहेज के रूप में हमसे पैसे वसूलना चाहता था.
जसीम के मुताबिक रूवाइज के पिता दहेज को लेकर अड़े हुए थे, जबकि वो ही सबसे पहले शादी का प्रस्ताव लेकर आया था. जसीम ने आगे कहा,
“मेरी बहन को लगा कि वो अच्छा इंसान है, और उसने उसके साथ रहने का फैसला कर लिया. मैं हमेशा अपनी बहन को उस परिवार में भेजने के पक्ष में नहीं था जो दहेज के लिए तरस रहा था. लेकिन मैंने अपनी बहन की पसंद को पहले रखा.”
जसीम ने कहा कि उन्होंने रूवाइज के परिवार को आश्वासन दिया था कि वो उन्हें ‘जितना पैसा संभव होगा उतना पैसा’ देंगे. लेकिन वो समझौते के लिए नहीं तैयार थे. रूवाइज के परिवार ने कथित तौर पर दहेज में सोना, जमीन और BMW कार की मांग की थी, जो शहाना का परिवार देने में असमर्थ था.
(ये भी पढ़ें: शादी से ऐन पहले प्रेमी ने दहेज में मांगी BMW, डॉक्टर लड़की ने सुसाइड कर लिया)
बता दें कि मृतक शहाना तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में पीजी स्टूडेंट थीं. 5 दिसंबर को कॉलेज के पास एक किराए के घर में उनको मृत पाया गया. इसके बाद उनके रिश्तेदारों ने उसी कॉलेज के एक ट्रेनी डॉक्टर पर इस मामले में दहेज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. वो केरल मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष भी रहा है.
दहेज नहीं दिया तो शादी तोड़ीरिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन फिर पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. इससे इस बात के संकेत मिले कि रूवाइज ने उनके परिवार से दहेज और प्रॉपर्टी की मांग की थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रूवाइज को आरोपी बनाया. मामले में दहेज अधिनियम और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराएं जोड़ी गई हैं. केस में आरोपी बनाए जाने के बाद एसोसिएशन ने रूवाइज को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है.
उधर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट को इस मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. केरल वुमंस कमीशन की चेयरपर्सन और वकील साती देवी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की है और मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने पुलिस से जांच की रिपोर्ट भी मांगी है.
वीडियो: केरला के CUSAT यूनिवर्सिटी म्यूजिक कॉन्सर्ट में कैसे हुई मौत?