तकदीर पर भरोसा नहीं, तभी तो इंसान मेहनतकश बनता है. उसे पता है तकदीर बदलती नहीं, बदलनी पड़ती है. लेकिन फिर डोरिस स्टैनब्रिज जैसे लोग आ जाते हैं और तकदीर के खुद बदलने की उम्मीद बनी रहती है. 'अपने दिन भी फिरेंगे' जैसे जुमले जबां पर नाचने लगते हैं.
महिला को 30 साल तक के लिए लॉटरी लगी, हर महीने मिलते रहेंगे 10 लाख रुपये!
लॉटरी खरीदने के बाद महिला अपना जन्मदिन मना रही थी. तभी उसने घर में मकड़ियां देखीं. उसे लगा कहीं से पैसा आने वाला है.

अरे कहना क्या चाहते हो!
यही कि इस महिला की किस्मत चमक गई है. और ऐसी चमकी है कि जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए दिन-रात पसीना बहाने वाले, भेजा फ्राई करने वाले कई लोग ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे- यार अपनी किस्मत कब चमकेगी!
डोरिस स्टैनब्रिज एक ब्रिटिश महिला हैं. 70 साल की हैं. इंसान जिस उम्र में इज्जत से जीने के लिए सारी जवानी मेहनत करके पैसा कमाता है, उसी उम्र में डोरिस की किस्मत ने उन पर पैसा बरसाया है. पैसे की ये बारिश सिर्फ अभी के लिए नहीं, बल्कि अगले 30 सालों के लिए है.
डार्किंग की रहने वाली डोरिस स्टैनब्रिज ने लॉटरी खेली थी. वो लग गई. करोड़ों रुपये मिलेंगे डोरिस को. अगले कई सालों तक. खबरों के मुताबिक लॉटरी स्कीम के तहत अगले 30 सालों तक डोरिस को हर महीने 10 लाख रुपये में मिलते रहेंगे. आप मोबाइल पर कैलकुलेटर खोलें उससे पहले ही हम बता देते हैं ये रकम कितनी बैठती है. एक साल में महीने होते हैं 12. दस साल में होते हैं 120. तो 30 साल में बनते हैं 360 महीने. अब 360 को गुणा करें 10 लाख से तो बनते हैं पूरे 36 करोड़ रुपये.
डोरिस की उम्र 100 साल से भी ज्यादा हो हम तो यही दुआ करते हैं. इतनी बड़ी लॉटरी लगने के बाद उनके जीने की इच्छा जरूर बढ़ गई होगी. लेकिन दुर्भाग्य से उनका निधन 100 साल से पहले हो गया, तो ये साफ नहीं है कि उनके किसी करीबी या उत्तराधिकारी को लॉटरी की बाकी की रकम मिलती रहेगी या नहीं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले डोरिस अपना 70वां जन्मदिन मना रही थीं. तभी उन्हें अपने घर और बगीचे में कुछ मकड़ियां दिखाई दीं. ये मनी स्पाइडर्स थीं जो मकड़ियों की एक खास प्रजाति है. ब्रिटेन में लोगों की मान्यता है कि ये मकड़ियां दिख जाएं तो इसका मतलब है इंसान के पास पैसा आने वाला है. जैसे अपने यहां हथेली में खुजली होने पर कह देते हैं कि लगता है कहीं से पइसा बरसेगा बावा!
एक बार में यकीन नहीं हुआखैर, डोरिस को जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक मेल आया था. उसे ओपन किया तो पता चला वो मालामाल हो गई हैं. महिला ने बताया,
"मेरे 70वें जन्मदिन की पार्टी थी इसलिए हम बिजी थे. इस बीच मैंने द नेशनल लॉटरी का एक मेल देखा. मैंने ऐप पर लॉगइन किया, ये सोचते हुए कि मैंने शायद 10 पाउंड (करीब 1000 रुपये) जीते होंगे... और फिर मेसेज देखा जिसमें लिखा था बधाई हो आपने 30 वर्षों के लिए हर महीने 10 हजार पाउंड (करीब 10.37 लाख रुपये) जीते हैं. मैंने अपने पति कीथ से कहा क्या मैंने ये सही पढ़ा है? क्या ये वही है जो मैं सोच रही हूं? नहीं, ये नहीं हो सकता."
डोरिस ने बताया कि मेल का मेसेज एक बार फिर चेक कराने के लिए वो अपने दामाद के पास गईं. उसने बताया कि ये सही है. डोरिस कहती हैं,
"ये अभी भी थोड़ा अजीब लगता है, जब मैं जीत के बारे में सोचती हूं कि मुझे इतना पैसा 30 साल तक हर महीने मिलेगा. ये मुझे 100 साल तक जीने की प्रेरणा देता है."
लॉटरी लगने के बाद डोरिस घूमने निकल गईं. एक कॉर्निवाल में परिवार के साथ मौज की. डोरिस कहती हैं कि इस पैसे से वो अपने पोते के साथ हवाई जहाज की यात्रा करेंगी. बताया कि वो हमेशा से एक विला खरीदना चाहती थीं जिसमें स्विमिंग पूल के साथ अच्छी धूप भी रहती हो. अब उनका सपना पूरा होगा.
(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे सचेंद्र सिंह ने लिखी है.)