प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के चार दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन यानी सोमवार, 15 दिसंबर की शाम को पीएम मोदी जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे. एयरपोर्ट पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस ने खुद चलाई पीएम मोदी की गाड़ी, BMW में बैठकर चल दिए दोनों नेता
Crown Prince drives PM Modi: क्राउन प्रिंस खुद पीएम मोदी को 'स्पेशल जेस्चर' के तौर पर अपनी गाड़ी में जॉर्डन म्यूजियम ले गए. वीडियो में क्राउन प्रिंस अपनी गाड़ी BMW चलाते हुए दिख रहे हैं और पीएम से बात कर रहे हैं.


आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय (Al-Hussain bin Abdulla II) ने पीएम मोदी को जॉर्डन आने का न्यौता भेजा था. उन्होंने भी पीएम का दिल खोलकर स्वागत किया. क्राउन प्रिंस खुद पीएम मोदी को 'स्पेशल जेस्चर' के तौर पर अपनी गाड़ी में जॉर्डन म्यूजियम ले गए. इस मोमेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में क्राउन प्रिंस अपनी गाड़ी BMW चलाते हुए दिख रहे हैं और पीएम से बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने भी अपने X हैंडल से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
ये दौरा भारत-जॉर्डन के कूटनीतिक रिश्ते के लिए बेहद ज़रूरी है. प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्हें जॉर्डन में भारतीय समुदाय से मिलकर बेहद ख़ुशी हुई. उन्होंने बच्चों से भी बात की, जो वहां उनके स्वागत के लिए आए थे. पीएम ने कहा,
अम्मान में जिस तरह भारतीय लोगों ने मेरा स्वागत किया है, मैं उससे बहुत खुश हूं. ये दर्शाता है कि इंडिया और इंडियन डायस्पोरा के रिश्ते कितने मज़बूत हैं. इससे भारत और जॉर्डन के रिश्ते को भी मज़बूती मिलेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीएम और क्राउन प्रिंस मिलकर भारत और जॉर्डन के कूटनीतिक रिश्ते और ज़मीनी दिक़्क़तों पर बात करेंगे. जॉर्डन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री, इथियोपिया और ओमान भी जाने वाले हैं.
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल-हुसैन कौन हैं?अल हुसैन बिन अब्दुल्ला का जन्म साल 1994 में हुआ. उनके पिता किंग अब्दुल्ला द्वितीय के बाद उन्हें क्राउन प्रिंस का ताज पहनाया गया. 2009 में जब वो 'पब्लिक फेस' बन गए तब उनके हाथ में कमान सौंपी गई. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर जॉर्डन का प्रतिनिधित्व किया है. जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के अलावा उन्होंने मिलिट्री ट्रेनिंग भी ली है. उन्होंने यूके के रॉयल मिलिट्री एकेडेमी (UK Royal Military Academy) से ट्रेनिंग पूरी की है. उन्हें प्रोफेट मुहम्मद का 42वां वंशज भी कहा जाता है.
वीडियो: दुनियादारी: जॉर्डन के राजा ने भाई प्रिंस हमज़ा को अरेस्ट करवाया, अब क्या होगा?
















.webp)

