The Lallantop

जानवरों के डॉक्टरों ने मेनका गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, लेकिन क्यों?

ट्विटर पर #BoycottManekaGandhi ट्रेंड हुआ, मोदी से भी शिकायत की गई है.

Advertisement
post-main-image
इंडियन वेटरनरी असोसिएशन ने मेनका गांधी के कथित बर्ताव के लिए 23 जून को ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया है. (फाइल फोटो- PTI)
23 जून की सुबह से ट्विटर पर #BoycottManekaGandhi ट्रेंड होने लगा. मेनका गांधी भाजपा की नेता हैं. केंद्रीय मंत्री रही हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद हैं. उनकी पहचान एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर भी है. जानवरों के अधिकार, उनके साथ होने वाली हिंसा को लेकर वो सक्रिय रहती हैं. लेकिन जानवरों के अधिकार के लिए काम करने वाली मेनका से अब जानवरों के डॉक्टर यानी वेटरनरी डॉक्टर्स ही नाराज़ हैं.
मेनका पर दरअसल वेटरनरी डॉक्टर्स से अभद्रता का आरोप है. एक ऑडियो वायरल हुआ है. इसमें मेनका की आवाज बताई जा रही है. इसमें वो कथित तौर पर एक कुत्ते के इलाज को लेकर वेटरनरी डॉक्टर से बात करती सुनाई दे रही हैं. मेनका डॉक्टर से काफी ख़राब भाषा में, गाली-गलौच के साथ बात कर रही हैं. बातचीत का कुछ अंश पढ़िए.
मेनका गांधी: तुमने ये कुत्ते का टांग काट दिया था बेवजह.
डॉक्टर: नहीं मैम.
मेनका गांधी: मेरे पास एक लड़की आई थी अंजली चौधरी और मैंने देखा कि तुमने किस तरह से काटा है. (इसके बाद मेनका उस डॉक्टर को गाली देती हैं) उसके टांके नहीं खुल रहे हैं.
डॉक्टर: मैम आपको पूरी डिटेल बता रहा. उसके (कुत्ते के) टांके बिल्कुल सही थे. फिर एक दिन के लिए ये मैडम (कुत्ते की केयरटेकर) अपने घर पर ले गईं उसको. हमने उनसे बोला कि आप अपने घर पर ले जा रहे हैं. लेकिन ध्यान रखना कि ये अपने टांके खोल न ले. अगले दिन वो मैडम हमारे पास डॉग को लेकर आईं और उसके टांके खुले हुए थे.
मेनका गांधी: और तुमने (फिर गाली) कहा कि हमारे पास दवा नहीं है, ये नहीं-वो नहीं. कहीं और से आओ. मैं तुम्हारा लाइसेंस लेकर रहूंगी. तुम बदमाश और घटिया हो. तुम्हारे पास डिग्री भी है?
इसके बाद डॉक्टर अपनी डिग्रियां गिनाने लगता है.
मेनका गांधी: ये कोई डिग्री नहीं होती. ये कुत्ता मर गया तो मैं अभी तुम्हारा लाइसेंस ले लूंगी. उस कुत्ते को लाओ और अपने पैसों से ठीक करो. तुम्हारा पूरा नाम क्या है?
डॉक्टर: विकास शर्मा.
मेनका गांधी: पूरा नाम नहीं बताते हो क्योंकि तुम कलंक हो अपने परिवार पर. (फिर गाली)
कुछ और देर की बातचीत के बाद मेनका कहती हैं कि “तुम्हारा बाप क्या करता है. माली है, चौकीदार है? तुम पढ़े-लिखे हो भी?” इस पर डॉक्टर कहते हैं कि उनके पिता टीचर हैं.
मेनका: तुम किसलिए आए इस धंधे में?
डॉक्टर: धंधे में? मैडम मैं डॉक्टर हूं.
ये ऑडियो वायरल होने के बाद मेनका की काफी आलोचना होने लगी.
इंडियन वेटरनरी असोसिएशन ने भी इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मामला बताते हुए मेनका गांधी की शिकायत की है. असोसिएशन का एक और पत्र सामने आया, जिसमें उन्होंने 23 जून को वेटरनरी डॉक्टर्स से राष्ट्रव्यापी विरोध की अपील की है, और इस दिन को ब्लैक डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया है.
Veterinary Letter वेटरनरी असोसिएशन की तरफ से लिखे गए दोनों लेटर.

पूरा मामला सामने आते ही ट्विटर पर #BoycottManekaGandhi ट्रेंड होने लगा. कुछ लोगों ने लिखा कि सबसे पहले तो हमारे नेताओं को ही शालीनता और सभ्यता की पाठशाला में दाख़िला ले लेना चाहिए. इस घटना पर PMO को कार्रवाई करनी चाहिए. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि देशभर के वेटरनरी डॉक्टर्स को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए. बांह पर काली पट्टी बांधकर गाली-गलौच वाली इस भाषा का विरोध करना चाहिए. एक यूज़र ने लिखा - वो पूछ रही हैं कि तुम डॉक्टर हो भी? जवाब होने चाहिए- मैं वेटरनरी डॉक्टर हूं और एक वेटरनरी डॉक्टर ब्रेन सर्जरी, हार्ट सर्जरी, लैब एनालिसिस से लेकर डिसलोकेशन तक सब कुछ करता है. #respect_veterinarian कंचन सरवा नाम की एक यूज़र हैं, जो ट्विटर बायो के मुताबिक ख़ुद भी वेटरनरी डॉक्टर हैं. उन्होंने ट्वीट किया -
"हम वेटरनरी डॉक्टर की डिग्री लेने के लिए साढ़े पांच साल पढ़ते हैं. और वो कह रही हैं कि वो मिनटों में हमारा लाइसेंस ले लेंगी. ऐसा लग रहा कि वो हमारे पेशे के बारे में हमसे भी ज़्यादा जानती हैं. #BoycottManekaGandhi#मेनकागांधीमाफीमांगे#BoycottManekaGandhi"
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस मसले पर ट्वीट किया. आरोप लगाया कि-
"मेनका गांधी देश में अलग-अलग लोगों को इसी तरह के फोन कॉल्स कर रही हैं. उनको ग़लत आरोप में फंसाने को लेकर धमका रही हैं. अब समय है कि उन्हें रिटायर कर दिया जाना चाहिए."
फिलहाल इस पूरे मसले पर मेनका गांधी की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. उनका पक्ष आते ही हम वो भी आपको बताएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement