राजधानी की लाइफ लाइन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Viral News) से जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं. हाल ही में हमने आपको एक खबर बताई थी कि कैसे एक शख्स मेट्रो की पटरियों पर ही पेशाब करने लग जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Social Media Viral Video) हुआ था. अगर आपने वो खबर नहीं पढ़ी है तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं. अब दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से चर्चा में है और वजह एक लड़का बना है.
मेट्रो में गलती से खाना बिखरा, लड़के ने रुमाल से फ्लोर साफ कर दिया!
लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस लड़के ने अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया है. अब इसने ऐसा क्या किया है? दरअसल लड़का दिल्ली मेट्रो में बैठा था. उसने पानी की बोतल निकालने के लिए अपना बैग खोला. बैग खोलते ही उसका टिफिन खुलकर बाहर गिर गया. इसके कारण टिफिन का खाना भी मेट्रो के फर्श पर बिखर गया. कुछ लोग इस स्थिति में अपना टिफिन उठाकर उस जगह से दूर चले जाते लेकिन इस लड़के ने अपने बैग में रखी कॉपी में से एक पन्ना फाड़ा और फिर पेज, रुमाल से सारा खाना इकठ्ठा करके बैग में रख लिया. पास में बैठे एक शख्स ने इसकी फोटो खींचकर शेयर कर दी. यहां से ये वायरल हो रही है. पहले आप भी ये फोटो देखिए...
आशु सिंह नाम के एक लिंक्डइन यूजर ने लड़के की फोटो शेयर कर पूरी घटना बताई और लिखा, 'ये लड़का ही स्वच्छ भारत असली ब्रैंड एंबेस्डर है.' शेयर होने के बाद इसे 65 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोगों ने भी इस फोटो पर अलग-अलग कॉमेंट किए और लड़के की तारीफ की. जब लोग जानबूझकर मेट्रो में गंदगी फैलाते हैं, ऐसे में इस लड़के की तारीफ होना तो बनता है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- ‘बेगानी’ शादी में खाना खाने वाले लड़के का असली सच!