The Lallantop

लड़की को हुआ सरदर्द, बॉस ने खिला दी वाएग्रा

38 साल का ये बॉस अपनी 22 साल की एम्प्लॉई से अफेयर करना चाहता था.

post-main-image
बैंगलुरू में 22 साल की एक लड़की ने अपने बॉस पर सरदर्द में वाएग्रा खिलाने का इल्जाम लगाया है. लड़की बैंगलुरू के जलहल्ली इलाके की एक फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट कंपनी में डाटा प्रोसेसर का काम करती है. उसका बॉस है 38 साल का मलप्पा जो कि कंपनी का मेनेजर है. लड़की की कंप्लेंट के मुताबिक मलप्पा पिछले तीन-चार महीनों से लड़की को हैरेस कर रहा था. लड़की ने बताया कि वो उसके साथ अफेयर रखना चाहता था. कई बार मदद के नाम पर पैसे दे कर भी उसको इम्प्रेस करने की कोशिश की. और लड़की के सर में जब भी दर्द होता, उसे वाएग्रा टैबलेट दे दिया करता था. वो तो ये कहो कि लड़की एक दिन रैपर ले कर एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने चली गई. जहां उसे पता चला कि ये गोली सरदर्द की नहीं, सेक्स एनहैंस करने के लिए है. 11 जनवरी को पीनया पुलिस स्टेशन में लड़की की कंप्लेंट दर्ज हुई.