बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मायावती ने उन्हें बसपा का चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. नई दिल्ली में पार्टी की ऑल इंडिया मीटिंग में यह फैसला लिया गया. रविवार, 18 मई को बसपा के 29, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली स्थित सेंट्रल ऑफिस में पार्टी की ऑल इंडिया मीटिंग हुई. इसमें BSP सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमेटी, पार्टी के राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सीनियर पदाधिकारी और देशभर से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.BSP सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पार्टी का प्रेस नोट शेयर किया. आगे जानने के लिए देखें वीडियो.