हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी ट्रोल्स का करारा जवाब दिया है. ओवैसी ने खुद को पाकिस्तान का दूल्हा भाई बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वहां पर कोई और नहीं रह गया है. ओवैसी ने आगे कहा- 'मुझे सुनने से पाकिस्तानियों के दिमाग में जो भूसा भरा है. वह साफ हो जाएगा.'
'दिमाग में जो भूसा भरा है...', पाकिस्तान पर ओवैसी का ये बयान नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा!
असदुद्दीन ओवैसी को पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. इस पर उन्होंने खुद को पाकिस्तान का दूल्हा भाई बताया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को सात देशों में भेजे जाने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाया है. इसके बाद से ही पाकिस्तानी उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. इसका जवाब देते हुए शनिवार, 17 मई को ANI से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,
हम पाकिस्तान के दूल्हे भाई हो गए हैं आजकल. कोई नहीं रहा है वहां पर. केवल हम ही रह गए हैं. इतना बेबाक, इतना हैंडसम कोई दिख ही नहीं रहा है पाकिस्तान वालों को. मैं ही उन्हें दिख रहा हूं भारत से. देखते रहो प्यारे, मेरे को. सब सुनते रहो, ज्ञान बढ़ेगा तो तुम्हारे दिमागों में जो भूसा भरा हुआ है, साफ होगा. तुम्हारा ignorance खत्म होगा.
ओवैसी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान पर जमकर हमला बोल रहे हैं. उनका आतंकवाद के खिलाफ उनका स्पष्ट और आक्रामक रुख साफ देखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज से पहले मस्जिद में काली पट्टियां बांटीं. पाकिस्तान के नेताओं की परमाणु धमकियों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा,
पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है. उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो वह देश चुप नहीं बैठेगा... आपने ISIS की तरह काम किया है. पाकिस्तान भारत से सिर्फ एक घंटा नहीं बल्कि आधी सदी पीछे है.
केंद्र सरकार की ओर से विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर ओवैसी ने कहा कि यह किसी पार्टी से संबंध का मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि रवाना होने से पहले हम विस्तृत बैठक करेंगे. यह एक महत्वपूर्ण कार्य है. वह इस जिम्मेदारी को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
वीडियो: इंडिया की नकल कर रहे पाकिस्तान ने ओवैसी-थरूर से मुकाबले के लिए बिलावल भुट्टो को चुना