The Lallantop

फोन आया था कि बर्थडे पर सरप्राइज देंगे, घर के बाहर बम लगा दिया

घर के बाहर 200 मीटर तक बिछा दिए तार

post-main-image
सांकेतिक तस्वीर. (इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक बम मिला. ग्वालियर से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और उसे नष्ट कर दिया गया. लेकिन बम मिलने और नष्ट करने की कहानी इतनी भी सरल नहीं है जितनी इन दो लाइनों में दिख रही है.

बर्थडे में बम का सरप्राइज़

शिवपुर में एक गांव है सिंहनिवास. सोनू रजावत के घर पर पार्टी की तैयारी चल रही थी. रजावत के पोते का जन्मदिन था. तैयारियों के बीच उनका बेटा दीपक कुछ सामान लाने के लिए घर से बाहर निकलता है. लेकिन कुछ दूर पर उसके पैर तारों में उलझ जाते हैं. दीपक चौंक जाता है. क्योंकि ऐसे कोई भी तार घर के बाहर नहीं थे. दीपक घर जाकर लोगों को तारों के बारे में बताता है. घर वाले भी बाहर जाकर देखते हैं तो वो भी हैरान रह जाते.

संदिग्ध स्थिति को देखते हुए घरवाले पुलिस को सूचना देते हैं. पुलिस जब आकर जांच करती है तो पूरी कहानी साफ हो जाती है. पुलिस तारों के सहारे जब आखिर तक जाती है तो पता चलता है कि एक बम विस्फोट की साजिश है. और ये बम लगाया गया था रजावत के घर के पास. इस बम के विस्फोट के लिए तारों को 200 मीटर दूरी तक बिछाया गया था.

इस बीच रजावत बताते हैं कि उनके बेटे के पास एक फोन आया था. फोन में दूसरी तरफ से कहा गया था कि बर्थडे पार्टी के मौके पर आप लोगों के लिए एक सरप्राइज़ है. रजावत कहते हैं कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. लेकिन बावजूद इसके, इस तरह की घटनाएं डराने वाली हैं.

दरअसल अपराधियों ने बम को रेत के एक ढेर में घर के पास लगाया था. आरोप के मुताबिक घर उड़ाने की साजिश थी. और साजिश ये थी कि जिस समय बर्थडे पार्टी चल रही हो उस समय धमाका हो. रजावत बताते हैं कि रात को एक गाड़ी से कुछ अज्ञात लोग आए थे. उनका अंदाजा था कि इन्हीं लोगों ने घर के पास बम को रखा होगा.

बम का शक होने के बाद ग्वालियर के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया. दस्ते ने आकर बम को डिफ्यूज़ किया. और बाद में उसे सुरक्षित स्थान में ले जाकर नष्ट कर दिया गया. 

वीडियो: दिल्ली पुलिस का गजब कारनामा, अपने ही लगाए 30 नकली बम में से 12 ही ढूंढ पाए