The Lallantop

होटल में बर्थडे मनाती एक्ट्रेस को मुंबई पुलिस ने ड्रग्स लेते रंगे हाथों पकड़ लिया

अगले कुछ दिनों में इस एक्ट्रेस की एक चर्चित हिंदी फिल्म रिलीज़ होने वाली है.

Advertisement
post-main-image
होटल रूर में बर्थडे मनातीं नायरा. बीच वाली और तस्वीर एक फोटोशूट की है.
तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस नायरा शाह और उनके दोस्त आशिक साजिद हुसैन को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नायरा को मुंबई के होटल में ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. नायरा ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में आई तेलुगु फिल्म 'इ ई' से की थी. इसके बाद से वो 'बुरा कथा' और 'मिरुगा' जैसी तेलुगु भाषी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आने वाले दिनों में वो प्रियदर्शन डायरेक्टेड हिंदी फिल्म 'हंगामा 2' में नज़र आएंगी.
सांताक्रूज पुलिस के एक ऑफिसर को रविवार की देर रात एक टिप मिली. इस टिप के आधार पर वो सुबह के साढ़े तीन बजे जुहू के चर्चित फाइव स्टार होटल पहुंचे. इसी होटल के एक कमरे में एक्टर नायरा शाह अपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही थीं. जब पुलिस उनके कमरे में पहुंची, तो देखा कि नायरा चरस का इस्तेमाल कर रही हैं. इस रेड में नायरा और उनके दोस्त आशिक साजिद हुसैन को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया.
मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन बनातीं नायरा शाह.
मुंबई के एक पांच सितारा होटल में दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन बनातीं नायरा शाह.


मुंबई के खार इलाके में रहने वाली नायरा और वकोला निवासी साजिद का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. अंधेरी के कूपर हॉस्पिटल में हुए इस टेस्ट में दोनों पॉज़िटिव पाए गए. जिसके बाद उन पर NDPS एक्ट (Narcotics Drugs Psychotropic Substances) के तहत मामला दर्ज कर किया गया. 14 जून को उन्हें सांताक्रूज़ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बेल मिल गई.
अपनी डेब्यू फिल्म 'इ ई' के एक सीन में नायरा शाह.
अपनी डेब्यू फिल्म 'इ ई' के एक सीन में नायरा शाह.


सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से ही मुंबई पुलिस फिल्म सर्कल में फैले ड्रग्स बिज़नेस पर नकेल कसने में लगी हुई है. इस मामले में NCB यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अब तक कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स से पूछताछ कर चुकी है. मगर ड्रग्स मामले में किसी बड़े नाम की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि मुंबई में ड्रग्स का धंधा करने वाले और उसे लोगों तक पहुंचाने वाले कई पेडलर्स को पकड़ा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement