The Lallantop

एक्टर ने मौत से पहले बॉलीवुड में पॉलिटिक्स और पत्नी से टेंशन के बारे में फेसबुक पर क्या लिखा?

केसरी, MS धोनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके थे संदीप नाहर.

Advertisement
post-main-image
मुंबई में रहने वाले अभिनेता संदीप नाहर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मुंबई के गोरेगांव इलाके में रहने वाले फिल्म अभिनेता संदीप नाहर की सोमवार 15 फ़रवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. संदीप नाहर अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म केसरी में काम कर चुके थे. सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म एमएस धोनी में भी उन्होंने काम किया था. ख़बरों में संदीप नाहर की मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस के मुताबिक़, अभी तक ये साफ़ नहीं हो सका है कि मौत का कारण सुसाइड है या कुछ और. संदीप नाहर ने मौत से पहले फ़ेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. इसे संदीप के सुसाइड नोट के तौर पर देखा जा रहा है. इस पोस्ट में संदीप नाहर ने ज़िक्र किया है कि वो बहुत परेशान हैं. परेशानी का कारण उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल के लोगों को बताया. आरोप लगाया कि उनकी पत्नी कंचन और सास वीनू शर्मा उन्हें प्रताड़ित और ब्लैकमेल करती रही हैं. उनके और पत्नी के बीच सम्बंध अच्छे नहीं हैं. लगातार झगड़े और बहस होती रहती हैं. लेकिन संदीप ने ये भी कहा है कि उनकी मौत के लिए और किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए. उन्होंने लिखा,
“मेरे जाने के बाद कंचन को कोई कुछ ना कहे क्योंकि इसमें उसकी कोई ग़लती नहीं है. उसका स्वभाव ही ऐसा है. बस मेरे जाने के बाद कोई उसका इलाज करा दे ताकि मेरे बाद वो जिसकी ज़िंदगी में जाए, उसे ख़ुशियां ही दे.”
संदीप ने कहा कि उन्होंने इसके पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन इस उम्मीद के साथ कि चीज़ें ठीक हो जायेंगी, उन्होंने आत्महत्या का ख्याल छोड़ दिया था. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आगे कहा कि अब मैं ख़ुशी-ख़ुशी ये क़दम उठाने वाला हूं, क्योंकि ज़िंदगी ने जहन्नुम के अलावा मुझे और कुछ नहीं दिखाया है. बॉलीवुड की ‘पॉलिटिक्स’ का भी ज़िक्र संदीप ने किया है. कहा है कि इस वजह से आख़िरी मौक़ों पर उनसे रोल छीन लिए गए. संदीप ने अपने मां-बाप के प्रति शुक्रिया अदा किया. इस क़दम के लिए माफ़ी भी मांगी.  इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय ये घटना हुई, उस समय संदीप की पत्नी कंचन घर में मौजूद थीं. पता चलने पर वो तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गयीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये तो हुई संदीप की बात. लेकिन अगर आपमें से किसी के साथ या आपके आसपास किसी के साथ कुछ उलझन आती है, तो उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. देश में बहुत सारे लोग आपकी बात सुनने के लिए बैठे हुए हैं. कई सारे दोस्त हैं. कई एनजीओ हैं. संगठन हैं. घर वाले हैं. लोग बात सुनते हैं. समझाते हैं. जिससे जिंदगी के प्रति नजरिया बदल सकता है. अगर फिर भी बात न बनती दिखे, तो कई एनजीओ हैं, जो मदद कर सकते हैं. इनसे इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं-
iCall : 9152987821 आसरा : 022-27546669  रोशनी : 040-7904646 संजीवनी : 011-24311918 , 011-24318883

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement