The Lallantop

'VIP' नंबर वाली BMW से बाइक सवारों को उड़ा दिया, 1 की मौत, ड्राइवर को जमानत

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछल गए थे.

Advertisement
post-main-image
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. (फोटो: आजतक)

पुणे के पोर्श कार क्रैश के बाद अब पंजाब के मोहाली से भी एक ऐसे ही सड़क हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि हाइवे पर एक तेज रफ्तार BMW ने एक बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर तीन युवक सवार थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement
कार की टक्कर से हवा में उछल गए थे बाइक सवार

आजतक के अमन की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना 29 मई की देर रात मोहाली के जिरकपुर-पटियाला हाइवे पर हुई. यहां तेज रफ्तार BMW मोहाली के बनूड़ शहर की तरफ से आ रही थी. कार ने बाइक को ऐसी टक्कर मारी कि बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. 

टक्कर से क्षतिग्रस्त कार और बाइक (फोटो: आजतक)

ये भी पढ़ें- Porsche कार हादसे के नाबालिग आरोपी की मां को लेकर बड़ा दावा, ब्लड सैंपल बदलने में शामिल

Advertisement

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछल गए थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी. हादसे के बाद BMW के सभी एयर बैग खुल गए थे. 

पुलिस ने बताया- ‘आरोपी ड्राइवर जमानत पर रिहा’

इस हादसे में साहिब, सुमित और राजवीर सिंह नाम के तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायलों को राहगीरों ने जेपी हॉस्पिटल पहुंचाया. साहिब की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ सेक्टर 32 रेफर किया गया. परिजन साहिब को चंडीगढ़ ले गए, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं राजवीर और सुमित का जेपी अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक BMW पर 'VIP' रजिस्ट्रेशन नंबर था, जिसे आमतौर पर इच्छुक कार प्रेमियों को नीलाम कर दिया जाता है. जिरकपुर थाने के प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों ने बताया कि आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके मुताबिक ड्राइवर को फिलहाल जमानत पर छोड़ दिया गया.

Advertisement

(PTI के इनपुट के साथ.)

वीडियो: पोर्श कार हादसे के आरोपी को बचाने के आरोप लगे, अजित पवार गुट के MLA ने ये बोला

Advertisement