The Lallantop

LA Fire की सबसे दिलचस्प तस्वीर, पूरा ब्लॉक जला, वो नीली वैन 'चमक' रही

लॉस एंजेलिस में लगी आग में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. इस आग के कारण 30 लोग लापता हैं. वहीं हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. 12 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं.

post-main-image
इंटरनेट पर ये तस्वीर वायरल है. (फोटो - AP)

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है. कई इमारतें जलकर खाक हो गईं. हजारों एकड़ जंगल राख हो गए. इस भीषण आपदा के बीच नीले रंग की Volkswagen van की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें दिख रहा है कि चारों तरफ सबकुछ जल जाने के बाद भी वैन अपने नीले रंग के साथ चमकती हुई खड़ी है. इसी तरह की एक तस्वीर तीन मंजिला मकान की भी वायरल हुई थी.

चारों तरफ सब कुछ राख 

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, वैन की ये वायरल तस्वीर मेलिबू शहर की है. 24 साल के प्रेस्टन मार्टिन ने फॉक्सवैगन कार कॉलेज के जूनियर ईयर में खरीदी थी. इस दौरान वे किराया बचाने के लिए वैन में ही सोते थे. मार्टिन की मां ट्रेसी मार्टिन ने इस वैन को खरीदने के लिए उन्हें सुनाया था, क्योंकि उन्हें लगा कि ये पैसों की बर्बादी है.

हालांकि, पिछले साल मार्टिन ने ये वैन अपनी 29 साल की दोस्त मेगन क्रिस्टल वेनराउब (Megan Krystle Weinraub) को बेच दी थी. वेनराउब वाइब्रेंट बोर्ड्स ब्रांड के लिए सर्फ बोर्ड और स्केट बोर्ड डिजाइन करती हैं. जबकि मार्टिन स्टारलाइट के लिए कार्बन फाइबर सर्फबोर्ड बनाते हैं. वेनराउब वैन को अजुल (Azul) बुलाती हैं. स्पेनिश में इसका मतलब है - नीला.

5 जनवरी 2025 को दोनों सर्फिंग के लिए गए थे. वेनराउब अभी भी ड्राइव करना सीख रही थीं. इसलिए मार्टिन ने वैन को वेनराउब के अपार्टमेंट के पास पार्क कर दिया था. लेकिन दो दिन बाद उस इलाके में आग लग गई. वेनराउब अपने कुत्ते के साथ दूसरी कार लेकर वहां से निकल गई. उसे अजुल को देखकर दु:ख हुआ था.

ये भी पढ़ें- Volvo XC90 चलाने वाला सड़क पर 'अमर' है? सबसे सुरक्षित कार का तमगा कैसे मिला?

आग की लपटों से जब लॉस एंजेलिस का बड़ा इलाका वीरान है, इस बीच एसोसिएटेड प्रेस फोटोग्राफर की ली गई 'वाइब्रेंट' वैन की ये फोटो सामने आई. इसे देखकर वेनराउब और मार्टिन काफी खुश हुए. इससे पहले वेनराउब के पड़ोसी ने उसे वैन की फोटो भेजी थी, जिसमें वो पहले जैसी दिख रही थी. AP के साथ एक इंटरव्यू में मार्टिन ने कहा,

"उस वैन में जादू है. इसके चारों तरफ सब कुछ खत्म हो गया था. और फिर ये चमकीली नीली चमकदार वैन वहीं खड़ी है."

आग में एक घर भी बच गया

लॉस एंजेलिस में आग की तबाही के बीच मालिबू स्थित एक घर की फोटो भी वायरल हुई थी. तीन मंजिला घर पूरी तरह सुरक्षित बच गया. इस घर के आसपास बने घर पूरी तरह जल गए हैं. बचा हुआ घर 64 वर्षीय डेविड स्टीनर का है. डेविड ने बताया कि उन्होंने घर को बनाने में मजबूती का खयाल रखा था. घर में स्टुको (एक तरह का प्लास्टर) और स्टोन का इस्तेमाल किया गया है. ये चीजें आग में जल्दी नहीं जलती हैं. घर की छत भी फायरप्रूफ बनवाई. यही कारण है कि डेविड के घर को आग से कोई नुकसान नहीं हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस में लगी आग में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. इस आग के कारण 30 लोग लापता हैं. वहीं हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. 12 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं.

वीडियो: दुनियादारी: Los Angeles में लगी आग को काबू करने के लिए कौन सा केमिकल डाला जा रहा है?