मध्यप्रदेश में BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी से कई जुड़े लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लिखा कि उनके क्षेत्र में जानबूझकर भ्रष्ट अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है ताकि उनके काम में रुकावट पैदा हो और उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा सके.
'मंत्री-अफसर नेग मांगते हैं...', BJP MLA ने इस्तीफा देते हुए सिंधिया पर क्या बड़ा आरोप लगा दिया?
MP के शिवपुरी जिले से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी BJP छोड़ते हुए कई खुलासे कर दिए!

वीरेंद्र रघुवंशी शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभी सीट से विधायक हैं. BJP प्रदेश अध्यक्ष को भेजे इस्तीफे में विधायक ने लिखा है,
पिछले साढ़े तीन सालों से कई बार अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी पर आप सभी ने कभी ध्यान नहीं दिया.
उन्होंने इस्तीफे में आगे लिखा,
सरकार के मंत्री और प्रशासन के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूब गए हैं. शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री ने खुद मेरे क्षेत्र में रिश्वत मांगने के मामले में कहा कि मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाते हैं, ये उसी तरह का नेग है, नेग तो देना पड़ता है. BJP कार्यकर्ताओं और नेताओं की कोई सुनवाई नहीं है.

वीरेंद्र रघुवंशी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं पर भी आरोप लगाया. दावा किया कि उनके आने के बाद BJP की रणनीति बदल गई है. उन्होंने लिखा,
सिंधिया जी ने ये कहकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का दो लाख रुपये का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा, लेकिन बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्होंने कर्ज माफी तो दूर आज तक इस बारे में बात भी नहीं की.
ये भी पढ़ें- MP Election: शिवराज के बगल में बैठे अमित शाह ने CM पद के लिए क्या बड़ा ऐलान कर दिया?
वीरेंद्र रघुवंशी ने दावा किया कि विधायक दल पार्टी की बैठकों में प्रदेश हित के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता. लेकिन, वो भ्रष्ट मंत्रियों का बचाव अवश्य करते हैं. इस्तीफे में उन्होंने कॉपरेटिव बैंकों के घोटाले और गौमाता के पोषण की खराब व्यवस्था के बारे में भी लिखा है. आखिर में लिखा- ‘मैं जनसेवक हूं, ऐसे वातावरण में घुटन महसूस कर रहा हूं और आहत हूं.’
वीडियो: 'तू औकात में रह' BJP सांसद और मेयर से क्यों भिड़ गईं रवींद्र जडेजा की पत्नी और MLA रिवाबा जडेजा?